राज्य
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। नामचीन वेबसाइट की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की ठगी करने के आरोपी को द्वारका के साइबर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है। व्यक्ति खुद को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का डॉक्टर बताता था और उसी की फर्जी आईडी बना रखी थी। आरोपी वेब डिजाइनर है ऐसे में इसे असली वेबसाइट की हुबहू नकल बनाने में महारत हासिल थी। मल्टीनैशनल कंपनियों के नाम पर इसने फर्जी साइटें बना रखी थीं। आरोपी के पास से दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन के अनुसार साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज हुई थी। इसमें पीड़ित ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए डॉक्टर की तलाश थी। उसने गूगल पर डॉक्टर ढूंढने की कोशिश की और उसे वहां डॉ. सचिन अग्रवाल का नंबर मिला। इस कथित डॉ. सचिन ने पीड़ित को एक बैंक अकाउंट में 50 हजार रुपये जमा करवाने को कहा। जमा करने के बाद पीड़ित उससे संपर्क नहीं कर सका। पीड़ित ने फिर से गूगल पर नंबर ढूंढा और इसमें पीड़ित ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए डॉक्टर की तलाश थी। उसने गूगल पर डॉक्टर ढूंढने की कोशिश की और उसे वहां डॉ. सचिन अग्रवाल का नंबर मिला। इस कथित डॉ. सचिन ने पीड़ित को एक बैंक अकाउंट में 50 हजार रुपये जमा करवाने को कहा। जमा करने के बाद पीड़ित उससे संपर्क नहीं कर सका। पीड़ित ने फिर से गूगल पर नंबर ढूंढा और इस बार उसे 45600 रुपये जमा करवाने को कहा गया। पीड़ित ने यह रकम भी जमा करवा दी। इसके बाद फिर से पीड़ित को 56800 रुपये जमा करवाने को कहा गया। तब तक पीड़ित को अहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहा है जिसके बाद उसने साइबर थाने द्वारका में शिकायत दर्ज करवाई। साइबर थाने के प्रभारी जगदीश कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल की। 21 मार्च को पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को उसके लक्ष्मी नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह फर्जी वेबसाइट डिजाइन कर लोगों को अपने जाल में फंसाता है। वह इन वेबसाइट के जरिए लोगों को सर्विस देने की पेशकश करता है। पतंजलि के अलावा कई अन्य कंपनियों की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी साइटें आरोपी ने बनाई हैं। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023