राज्य
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है। 1 अप्रैल से चिराग दिल्ली फ्लाइओवर को वाहनों के लिए खोला जा सकता है। दरअसल करीब एक हफ्ते बाद शनिवार को फिर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने चिराग दिल्ली फ्लाइओवर के रिपेयरिंग वर्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश के चलते फ्लाइओवर रिपेयरिंग वर्क टाइमलाइन से दो दिन पीछे है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फ्लाइओवर के एक कैरिज वे का रिपेयरिंग वर्क 1 अप्रैल तक पूरा करने का आदेश दिया। इसके बाद दूसरे कैरिज वे का काम शुरू करना है। दूसरे कैरिज वे का काम शुरू करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को मशीनरी और मजदूरों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को कहा कि बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया जाए ताकि दूसरे हिस्से के मेंटिनेंस के दौरान जाम की समस्या पैदा न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अफसरों को कहा कि फ्लाइओवर मेंटिनेंस का काम 31 मार्च तक हर हाल में पूरा हो जाए। दूसरे हिस्से की मेंटिनेंस के दौरान दो लेन के कैरिज वे में से एक लेन में मेंटिनेंस का काम और दूसरी लेन में ट्रैफिक संचालन होगा। फ्लाइओवर के दोनों कैरिज वे के मेंटिनेंस के लिए 50 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन इसे 30 दिनों में ही करने की डेडलाइन दी गई है। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023