राज्य
26-Mar-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। ईस्ट दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक महिला 26 फरवरी को घर में मृत मिली थी। इसे नेचरल डेथ माना जा रहा था लेकिन पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों ने हत्या करार दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मृतका के बच्चों को याद कार नंबर के दो डिजिट और पति को आए फोन नंबर के दो डिजिट के जरिए तफ्तीश आगे बढ़ाई। आरोपी शिव शंकर मुखिया (34) को एक महीने बाद चिराग दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस महिला से शादी करना चाहता था जो मना कर रही थी। गुस्से में हत्या कर दी। आरोपी के खुद चार बच्चे हैं। डीसीपी (ईस्ट) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि न्यू अशोक नगर में 26 फरवरी को महिला की मौत की खबर मिली। एलबीएस अस्पताल में 28 फरवरी को पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टरों ने मुंह-सिर पर चोट के अलावा गला घोंटकर हत्या करने की बात कही। एसएचओ संजय नियोलिया की लीडरशिप में एचसी नितिन प्रवीण और नरेंद्र की टीम बनाई गई। पूछताछ में पता चला कि महिला पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। एक कैब ड्राइवर से तीन साल से रिश्ते थे जो महिला से शादी करना चाहता था और सेक्स वर्कर का काम छोड़ने का दबाव बना रहा था। महिला के बच्चे कैब के 4--5 ये नंबर ही पुलिस को बता पाए। पुलिस ने ऐसे नंबर वाले कमर्शल कारों को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध शाम 7:13 बजे भीतर तो 7:27 बजे से बाहर निकलता दिखा। इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिली। मृतका के पति ने बताया कि कुछ महीने पहले पत्नी को छोड़ने के लिए धमकी भरा कॉल आया था। ट्रू-कॉलर पर एसएच आईडी आई थी। पति-पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणी वाले पैम्फलेट तक चिपकाए थे। ट्रू-कॉलर की मदद से फोन नंबर के 11 और कार के 4--5 के डिजिट से आरोपी को पकड़ लिया। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/26/मार्च/2023