राज्य
26-Apr-2023
...


जालंधर(ईएमएस)। एक 15 साल की लड़की को 40 साल का व्यक्ति नशीली दवाई देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं उसे हवस का शिकार बनाने वाला उसे धमकियां तक देता रहा कि यह बात यदि किसी को उसने बताई तो उसे व उसके परिवार को वह जान से मार देगा। घटना का खुलासा तब हुआ जब लड़की गर्भवती हो गई और उसके परिजनों को पता चला, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। लड़की को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी के मुताबिक नाबालिगा की मां ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि वह बिहार से जालंधर में काफी सालों से रह रहे हैं। उनके पड़ोस में रहने वाला अजय साऊ पति की गैर हाजिरी में घर आकर बेटी को नशीली दवाई जूस में पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। काफी समय तक अजय यह काम करता रहा। इसके बाद बेटी गर्भवती हो गई तो बेटी को अजय साऊ दवाइयां खिलाता रहा, ताकि उसका गर्भपात हो सके। आखिरकार अजय फरार हो गया और बेटी ने सारी बात बताई। वहीं अस्पताल में तैनात स्टाफ अंजू ने बताया कि लड़की को जब अस्पताल दाखिल करवाया गया था उसकी हालत ठीक नहीं थी, खून अधिक बह रहा था। डाक्टरों व स्टाफ नर्स ने उसका पूरी तरह से उपचार किया और वह अब पहले से ठीक है। दूसरी और थाना भार्गव कैंप के एसएचओ कमलेश रानी का कहना है कि पुलिस ने अजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।