क्षेत्रीय
01-May-2023


ग्वालियर (ईएमएस )/ ग्वालियर जिले में भी 2 मई को उत्साह, उमंग एवं गरिमामय ढंग से “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” मनाया जाएगा। जिला स्तरीय उत्सव का आयोजन इस दिन प्रात: 11 बजे से यहाँ बाल भवन में होगा। भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में इस दिन दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का जिला स्तरीय आयोजन में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों व ग्राम पंचायत स्तर पर भी लाड़ली उत्सव मनाने के निर्देश दिए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राहुल पाठक ने बताया कि जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में जिले की लाड़ली लक्ष्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेगें । साथ ही विशेष उपलब्धियाँ हासिल कर चुकी लाड़ली लक्ष्मियों को सम्मानित किया जायेगा और उनके उदबोधन भी होगें। इसके अलावा अन्य गतिविधिसयाँ भी होंगी कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के माता पिता व अभिभावक भी शामिल होंगे ।