राज्य
21-May-2023
...


सरकारी खर्च पर 32 बुजुर्गों ने भरी उड़ान, सीएम सहित अनेक नेताओ ने किया रवाना भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजा भोज एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर दे रहा है। रवानगी से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्‍मान किया। वहीं सभी तीर्थ यात्रियो ने उनके सिर पर हाथ रखकर अपना आर्शिवाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अद्भुत ओर पवित्र दिन है, जब बुजुर्ग साथियों का विमान से सफर करने का सपना पूरा हो रहा है। व्यक्ति आध्यात्मिक शांति चाहता है, आज मेरा संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे, कि हवाई चप्पल करने वालों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलना चाहिए, आज उनकी बात सच साबित हो रही है, हमारे बुजुर्ग पवित्र प्रयागराज जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किये जाने की भी घोषणा की है। अभी तक इस योजना के तहत एक परिवार से केवल एक की व्यक्ति ही इस योजना के अंतर्गत हवाईजहाज से यात्रा कर सकता था। लेकिन अब एक परिवार से दो लोग तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे। मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि अब जोड़े से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी, अभी एक परिवार से एक ही जाता है, अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने पर्यटन व संस्‍कृति मंत्री उषा ठाकुर से कहा कि अगली बार इस यात्रा पर पति-पत्नी दोनों को भेजने की व्यवस्था करें, क्योंकि जोड़े के साथ यात्रा सफल मानी जाती है, सीएम ने कहा कि यह परिवर्तन जरूरी था। 19 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर ले जाया जाएगा। रविवार को पहली ट्रिप में भोपाल के यात्री तीर्थ दर्शन के लिए गए हैं। इस दौरान सीएम सहित पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर और विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, बीडीए अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। जुनेद / 21 मई