राज्य
21-May-2023
...


पैट्रौल पंप, सर्राफा में आने लगे नोट, क्रिकेट सट्टा बुकियों, प्रॉपर्टी कारोबारियों भी परेशान नोट खपाने, शापिंग करने के लिये एक बार फिर मुंबई के लोगो से संपर्क कर रही है करोड़पति पार्टिया भोपाल(ईएमएस)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दो हजार का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने के फैसले के बाद बड़े कारोबारियो में हलचल मची हुई है। फैसले के बाद बाजार से गायब हुआ दो हजार का नोट वापस नजर आने लगा है। दुकानदारो का कहना है कि एकदम दो हजार के नोट से खरीददारी बढ़ गई है। वहीं जिन लोगों के पास 2 हजार के नोट कम संख्या में है, वे इसे अपने पुराना कर्जा चुकाने में और पेट्रोल भरवाने में खर्च कर रहे हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारियो से बात करने पर पता चला कि आम दिनो में पेट्रोल पंप पर दो हजार के एक या दो नोट ही आते थे, लेकिन इसका सर्कुलेशन बंद होने की खबर के बाद इन नोटो की आमद की संख्या में खासा इजाफा हो गया है। पेट्रोल पंप कर्मचारियो के अनुसार शनिवार को बड़े-बड़े कारोबारी, ठेकेदार अपने कर्मचारियों को सप्ताह भर का भुगतान करते हैं। इस सप्ताह कर्मचारी जब पेट्रोल भरवाने आए तो उनके पास 2 हजार के नोट थे। उधर दो हजार के नोट की आपाधापी सराफा बाजार में भी नजर आ रही है, यहॉ भी इन बड़े नोटों के दर्शन होने लगे है। अपनी बड़ी उधरी चुकाने के लिये लोग 2 हजार के नोट लेकर आ रहे हैं। गौरतलब है, कि आरबीआई ने साफ कहा है कि 2 हजार का नोट आम जनता 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक की शाखाओं में जाकर बदल सकती है, या फिर अपने खाते में जमा करा सकती है। सूत्रो के अनुसार दो हजार रुपए का नोट सर्कुलेशन से बंद होने की खबर से क्रिकेट सट्टा बुकियों और प्रॉपर्टी कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि यह दोनों ही अपने धंधे का लेन देन अधिकतर बड़े-बड़े नोटो यानि 2 हजार के नोटों से ही करते हैं। सूत्र बताते है कि इन दिनो आईपीएल क्रिकेट सीरीज के चलते क्रिकेट सट्टा बुकियों के पास करोड़ों की रकम 2 हजार के नोटो के रुप में ही जमा हैं। मार्केट में नोटों का प्रचलन बंद होने से अब वह इन नोटो को ठिकाने लगाने के लिए मशक्कत कर रहे है। अंदरुनी सूत्रो की मानी जाये तो सट्टा बुकियो द्वारा अपने एजेंटों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है, कि इन दिनो चल रही आईपीएल सीरीज में सट्टा लगाने वालों से दो हजार के नोट नहीं लिए जाएंगे। लेकिन उनके जीतने पर उन्हें जीत की आधी रकम दो हजार के नोटो के रुप में दी जायेगी। चर्चा यह भी है कि जिन धनकुबेरो के पास करोड़ो की शक्ल में दो हजार के नोट जमा है, वह नोटंबदी के समय की तरह एक बार फिर मुंबई के लोगो के संपर्क में हे। याद हो कि नोटबंदी के दौरान भी मुंबई के लोगो द्वारा राजधानी के धनकुबेरो से कमीशन लेकर उनकी मोटी रकम को ठिकाने लगाने की खबरे चर्चा में रही थी। अब इस बार भी मुंबई में धन खपाने और शांपिग करने की खबरे तेजी से फैल रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई जल्द ही पूरे देश से 2000 रुपये का नोट वापस लेगा। आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर के तौर पर जारी रहेगा। जुनेद / 21 मई