राज्य
23-May-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच भोपाल टीम ने बीते दिनो रिटायर्ड बैंक मैनैजर की पत्नि के इलाज के नाम पर 42 लाख 73 हजार की ठगी करने वाले चार आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ ही फरियादी को ठगी गई रकम भी वापस दिलाई है। पुलिस कार्यवाही से खुश होकर फरियादी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के प्रति अभार व्यक्त करते हुए उनको सम्मानित किया है। गौरतलब है कि शाहपुरा इलाके में रहने वाले रिटायर्ड बैंकं मैनैजर राकेश मोहन विरमानी की पत्नि को पैरो में दर्द की बीमारी से पीड़ीत है। जालसाज गिरोह ने बीमारी को पूरी तरह से ठीक करने का झांसा देकर उनसे 42 लाख 73 हजार की ठगी कर ली थी। पुलिस ने जॉच के बाद आरोपियो राजीव, डॉ आर पटेल, संजीवनी आयुर्वेदिक भंडार सहित एक अन्य युवक के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला कायम कर छानबीन शुरु की। आरोपियो की धरपकड़ के लिये थाना क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रॉच शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियो की सुरागशी करते हुए बीती 2 मई को राजस्थान के खाता धारक आरोपी सावर लाल जाट पिता हनुमान सहाय को ब्लू सिटी मॉल के सामने से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 15 मई को अन्य आरोपियों के नामों के आधार पर क्राइम ब्रांच भोपाल टीम को कोटा राजस्थान रवाना किया गया था। टीम ने एक सप्ताह तक कोटा में ही डेरा डालकर गैंग के तीन और ठगो इमरान पिता जमीर निवासी चरेलैय्या मोहल्ला सागोद कोटा जिला राजस्थान,.जावेद पिता ईशाक और खलील पिता अब्दुल जब्बार दोनो निवासी कब्रिस्तान के पास अंता जिला कोटा राजस्थान को भी गिरफ्तार कर लिया। अफसरो का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम लगातार आरोपियो के ठिकानो पर दबिश दे रही है, जिससे डरकर गैंग के अन्य सदस्यो नें अलग-अलग खातो के जरिये फरियादी के खातो में ठगी की सारी रकम जमा करा दी है। क्राइम ब्रांच की कार्यवाही से प्रसन्न होकर फरियादी द्वारा थाना क्राइम ब्रांच के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के प्रति अभार व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे है, जिनकी धरपकड़ के लिये क्राइंम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार उनके संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही है। जुनेद / 23 मई