राज्य
24-May-2023
...


पैट्रोल भरवाने आये युवक ने नोजल पर लाइटर से लगा दी आग, एक गिरफ्तार दो फरार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स स्थित थाना इलाके में स्थित रेणुका पेट्रोल पंप पर 21-22 मई की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे उस समय दहशत फैलने के साथ ही हड़कंप मच गया जब बाइक में पेट्रोल भरवाने आये तीन युवको में से एक युवक ने बाइक में पैट्रौल भरते समय नोजल पर सिगरेट लाइटर से आग लगा दी। घटना में आग लगाने वाला आरोपी युवक बुरी तरह झुलस गया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। बाद मे कर्मचारियो ने बाइक चलाने वाले युवक को पकड़ लिया वही दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय कृपाशंकर द्विवेदी पिता रामनरेश द्विवेदी मिसरोद स्थित झरनेशवर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होने पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रेणुका पेट्रोल पंप पर मैनैजर है। मंगलवार रात बाइक नंबर एमपी 04-एमव्ही-6947 पर सवार तीन युवक पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर आए थे। इसमें एक युवक गाड़ी पर से उतर गया। जब गाड़ी के टैकं में पंप कर्मचारी पेट्रोल डाल रहा था, तभी गाड़ी से उतरकर पास खड़े युवक ने अपने पास रखा लाइटर निकालकर उसे जलाते हुए नोजल में आग लगा दी। अचानक भड़की आग से आरोपी युवक बुरी तरह झुलस गया। वहीं यह आग बाइक की टैंक में भी लग गई, जिससे बाइक भी बूरी तरह जल गई। अचानक हुए इस हादसे से चारों पंप पर भगदड़ मच गई, पंप पर मौजूद कर्मचारियो ने तत्काल ही फायर सैफ्टी मशीन से बाइक और नोजल में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किये। घटना के समय पंप पर कुछ अन्य लोग भी थे, आग को देखकर वे भी पंप छोड़कर भाग खड़े हुए। बाइक की आग बुझाने के दौरान एक युवक भी झुलसा है। उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 435 आगजनी का मामला दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, वह आग से झुलसा है। उसने अपना नाम विजय सिंह बताया है। जबकि उसके साथ आए दो लड़के भरत गतखने और आकाश गोड फरार है। पुलिस उनकी धरपकड़ के लिये लगातार दबिश दे रही है। घटना की जांच के लिए पंप की तरफ से पेट्रोल कंपनी को भी सूचना दे दी गई है। पंप कर्मचारियो का कहना है कि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना नोजल में आग लगने के बाद आग चंद सैकंड में ही सब कूछ अपनी चपेट में ले लेती और पेट्रोल पंप जोरदार धमाके के साथ तबाह हो सकता था। जुनेद / 24 मई