व्यापार
25-May-2023
...


- सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18,273 पर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों के बीच बाजार की गुरुवार के कारोबादि ‎दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई का सेंसेक्स 26.56 अंक की गिरावट के साथ 61,747.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक की गिरावट के साथ 18,273.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 208 अंक टूटा। वहीं निफ्टी में भी 63 अंको की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आ‎खिरी में निफ्टी 18,285.40 पर बंद हुआ। बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईटीसी, आयशरमोट, ‎‎ब्रिटे‎निया के के शेयर बढ़त में है, वहीं एडीनेंट, ‎हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, इंडसंड बैंक के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्‍टी हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में कुछ शेयर बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं। वहीं अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट का रुख जारी रहा, क्योंकि डेट सीलिंग को लेकर हुई बैठक में कोई प्रगति नहीं देखी गई। ए‎शियाई बाजार सुबह मिले-जुले संकेत दे रहे थे। ‎निक्कई 225, और कोस्पी 0.2 फीसदी तक चढ़े। दूसरी तरफ एसएंडपी 200 और टा‎पिक्स इंडेक्स 0.7 फीसदी तक गिर गए। कमोडिटी बाजार की बात करें तो ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.2 फीसदी गिरकर 78 डॉलर प्रति बैरल और 74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं। सतीश मोरे/25मई ---