ट्रेंडिंग
28-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल के विकल्पों को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं और उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए सख्त रुख बनाया है। उन्होंने कहा, मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं। मैंने डंडा लगाया है। डीजल और पेट्रोल बंद करो वरना यूरो 6 के इमिशन नॉर्म्स लगाऊंगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि अब ट्रैक्टर कंपनियों ने फ्लेक्स इंजन तकनीक पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि 100 फीसदी इथेनॉल और सीएनजी से चलने वाले फ्लेक्स इंजन ट्रैक्टर अब तैयार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद भी दे रही है। गडकरी के मुताबिक, आने वाले दिनों में कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट के लिए जो लोग फाइनेंस कराते हैं, अगर वे अल्टरनेटिव फ्यूल और बायो फ्यूल वाले विकल्प चुनते हैं, तब उन्हें पांच फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इसका मकसद इन तकनीकों को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हाल ही में तीन ट्रक लांच किए गए हैं। इसमें से दो ट्रक हैं, जिसमें डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ हाइड्रोजन मिलाकर इस्तेमाल किया है। जबकि एक ट्रक पूरी तरह हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलता है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि देश का भविष्य अल्टरनेटिव फ्यूल और बायो फ्यूल से जुड़ा हुआ है और आने वाले समय में यही रास्ता भारत को आगे ले जाएगा। आशीष दुबे / 28 दिसंबर 2025