ट्रेंडिंग
28-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की संगठनात्मक क्षमता की सराहना किए जाने के बाद अब सांसद शशि थरूर ने भी उनकी बातों का समर्थन किया है। थरूर ने कहा कि कांग्रेस को भी अपने संगठन को मजबूत करने और उसमें अनुशासन बढ़ाने की आवश्यकता है। शशि थरूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए अनुशासन और जमीनी स्तर पर मजबूती बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा, हमें संगठन की मजबूती और अनुशासन सीखना चाहिए। दिग्विजय सिंह जो कह रहे हैं, वह सही है। मैं भी यही चाहता हूँ कि हमारा संगठन और अधिक मजबूत और अनुशासित बने। थरूर ने आगे जोड़ा कि कांग्रेस का 140 वर्षों का गौरवशाली इतिहास है और पार्टी अपने अनुभवों से भी बहुत कुछ सीख सकती है, लेकिन वर्तमान समय में कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अनुशासन पर ध्यान देना अनिवार्य है। यह पूरा विवाद दिग्विजय सिंह के एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ, जिसे उन्होंने कार्यसमिति की बैठक से ठीक पहले साझा किया था। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे लालकृष्ण आडवाणी के पास नीचे बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि कैसे एक जमीनी स्वयंसेवक और कार्यकर्ता अपनी निष्ठा और संगठन की शक्ति के बल पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद तक पहुँचा। दिग्विजय सिंह के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। जहाँ कुछ लोग इसे आत्मनिरीक्षण की दृष्टि से देख रहे हैं, वहीं थरूर के समर्थन ने इस चर्चा को और हवा दे दी है कि कांग्रेस के भीतर अब संगठन के ढांचे और कार्यशैली में बड़े बदलावों की जरूरत महसूस की जा रही है। वीरेंद्र/ईएमएस/28दिसंबर2025 -----------------------------------