व्यापार
25-May-2023
...


सेंसेक्स 61,872 , निफ्टी 18,321 पर बंद मुम्बई (ईएमएस)। मुम्बई शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही। बाजार में ये उछाल विदेशों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही लिवाली खरीददारी से आया है। आज कारोबार के दौरान अंतिम घंटे में अच्छी खरीदारी से बाजार ऊपर आया। इसके साथ ही वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान का अंतिम दिन होने से भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 98.98 अंक करीब 0.16 फीसदी उछलकर 61,872.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान एक समय से 61,934.01 अंक तक उछला था। इसके साथ ही 61,484.66 अंक तक फिसला था। वहीं पचास शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी शुरुआत अच्छी नहीं रही पर अंत में यह 35.75 अंक करीब 0.20 फीसदी बढ़कर 18,321.15 अंक पर बंद हुआ। वहीं गत पिछले कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और महिंद्रा और महिंद्रा के शेयर मुख्य रुप से लाभ के साथ ही उछले हैं। वहीं विप्रो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील के शेयर नुकसान के कारण गिरे हैं। वहीं आज सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों के बीच बाजार की की कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई का सेंसेक्स 26.56 अंक की गिरावट के साथ 61,747.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक की गिरावट के साथ 18,273.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ के साथ ही उछला है। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार गत दिवस नीचे आये। सेंसेक्स में बुधवार को 208.01 की गिरावट आई थी। वहीं निफ्टी 62.60 अंक नुकसान में रहा था। दूसरी ओर अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.14 फीसदी टूटकर 77.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा गया। गिरजा/ईएमएस 25मई 2023