मनोरंजन
29-May-2023
...


सलमान की सिक्योरिटी ने विक्की को दिया था धक्का, फिर दोनों का हुआ आमना-सामना मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के विक्की कौशल को एक दिन पहले आईफा अवॉर्ड-2023 में सलमान खान की सिक्योरिटी ने धक्का दिया था, अब एक्टर का नया वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें ‘टाइगर-3’ स्टार को उन्हें गले लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सलमान खान को अवॉर्ड फंक्शन के ग्रीन कारपेट पर चलते हुए देखा जा सकता है। सलमान इस बार भी सिक्योरिटी से घिरे नजर आए, हालांकि भाईजान ने बगल में खड़े विक्की कौशल पर ध्यान दिया। वे उनकी ओर चलकर आए और उन्हें गले लगाया। सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने भी विक्की से हाथ मिलाया। एक दिन पहले विक्की का फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सलमान अपनी सिक्योरिटी के साथ उनके करीब से गुजरे थे। वीडियो में लोगों ने ध्यान दिया कि विक्की कौशल जहां सलमान का अभिवादन करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि भाईजान की सिक्योरिटी उन्हें दूर धकेल रही थी और उन्हें सलमान से मिलने नहीं दे रही थी। वीडियो ने विक्की कौशल के फैंस को निराश कर दिया था। लोगों का एक वर्ग सलमान खान को अक्खड़ बता रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद विक्की ने इसे लेकर कमेंट किया और बोले कि चीजें वैसी नहीं हैं, जैसी वीडियो में नजर आ रही हैं, इसलिए इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है। काम की बात करें, तो सलमान खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने ‘टाइगर-3’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। वहीं विक्की कौशल जल्द ही सारा अली खान के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी। दिलीप/ईएमएस 29 मई 2023