क्षेत्रीय
31-May-2023
...


(अनिल दीवान) कटनी/स्लीमनाबाद-(ईएमएस) विधुत वितरण केंद्र स्लीमनाबाद में पदस्थ अधीक्षण अभियंता अयूब खान के स्वर सम्पूर्ण ज़िले में गुंजायमान है।हरदुआ निवासी उपभोक्ता शशिकांत विश्वकर्मा जो विगत दिनों विधुत वितरण केंद्र कार्यालय स्लीमनाबाद अपनी समस्या लेकर गए हुए थे। जिससे उनके पास भेजे गए बिजली बिल में सुधार कार्य किया जा सके, उपभोक्ता का कहना था कि IVRS1528005140 का विजली बिल 300 यूनिट दो बार दर्ज कर 5600 रुपये भेजा गया है। जिसकी जानकारी मीटर रीडर को भी कई बार बताई जा चुकी है किंतु समाधान नही किया गया।उपभोक्ता ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई किंतु अधीक्षण अभियंता द्वारा उपरोक्त शिकायत को माँग में परिवर्तित कर बंद करा दिया गया। पीड़ित उपभोक्ता ने बुधवार को कलेक्टर कटनी को शिकायत पत्र सोंपकर आरोप लगाया है कि विधुत केंद्र स्लीमनाबाद में पदस्थ अधीक्षण अभियंता अयूब खान द्वारा शिकायत का समाधान कराने की जगह कहा जा रहा है कि कलेक्टर नही मुख्यमंत्री के पास भी चले जाओ लेकिन बिजली बिल में सुधार नही होगा।बिजली बिल में एक बार जो राशि अंकित हो जाती है वह उपभोक्ता को भरना ही पड़ता है।