क्षेत्रीय
01-Jun-2023
...


सूरतगंज, बाराबंकी (ईएमएस)।सूरतगंज इलाके के कस्बा सुंधियामऊ में हजरत बूढ़न शाह शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलै: के उर्स के मौके पर प्रत्येक वर्ष लगने वाला मेला इस बार भी अपने शबाब पर है। उर्स के मौके पर पहले दिल मंगलवार की रात जवाबी कव्वालों ने अपना जलवा बिखेरा तो बुधवार को ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे का शुभारंभ करने पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूव्र मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा इस क्षेत्र से हमारा पुराना नाता है रामनगर के लोगों ने हमे विधायक चुना और यहीं के लोगों की बदौलत मैं मंत्री बना। उसके पहले लखनऊ विश्वविद्यालय का अध्यक्ष चुना गया। उसमे भी आप लोगों का अपार सहयोग मिला था। मुशायरे की सदारत सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़ ने किया।और संचालन अदबी शायर नदीम फर्रूख ने किया। नन्दिनी आजमी ने अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा, तुम मिले ना मिले पर मुझे तुझको पाने का अरमान है, एक दिल ही नहीं सनम जान भी तुझ पर कुर्बान है। वसीम रामपुरी ने पढ़ा, प्यार का रोग जो हो जाए तो मिटता ही नहीं, ये वो कांटा है कि जो चुभके निकलता ही नहीं। मुशायरे में नदीम शाहिद, दिल खैराबादी, अल्ताफ जिया, गुलेसबा,काबिस रुदौलवी,निकहत मुरादाबादी, सादाब सरल,नौशाद अनगढ़,चुलबुल ने अपनी शायरों से लोगों को खूब गुदगुदाया और हंसाया। पूरी रात चले इस मुशायरे के पूर्व विधायक राममगन रावत,पूर्व डीडीसी पप्पू बनरकी, नगर पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर इरशाद अहमद कमर,सपा रामनगर विधानसभा अध्यक्ष अतीक चौधरी,प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह,मेला सरपरस्त मोहम्मद इमरान अंसारी,अधिवक्ता बी.डी खान,मेला अध्यक्ष गुल्ले नेता,असलम,राजू,मो.फरहान अंसारी,अबु सालिम, मो. कय्यूम मो.गुफरान, मोहैयादीन,जैनुल आबेदीन सहित बड़ी संख में लोग मौजूद रहे।