राज्य
02-Jun-2023
...


अनिल दीवान कटनी/स्लीमनाबाद (ईएमएस)। बहोरीबंद रीठी विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पेयजल की विकट समस्या देखने मिल रही है। जहाँ पर लोग लगभग 1 से 2 किलोमीटर की दूरी तय कर परिवार के कंठो की प्यास बुझाने में जुटे हुए है। दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक प्रणय पाण्डे की चार धाम यात्रा भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया में क्षेत्रीय विधायक प्रणय पाण्डे द्ववारा शेयर की गई चार धाम यात्रा की तस्वीरों को देखकर लोग तंज कस रहे है,कहना है कि क्षेत्रीय विधायक को क्षेत्र की समस्याओं के निदान में बिल्कुल भी रुचि नही है।एक तरफ क्षेत्रवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे है तो वही विधायक अपनी चार धाम यात्रा के दौरान गंगा में डुबकी लगा रहे है। पूरे बहोरीबंद रीठी क्षेत्र में भीषण गर्मी के दौरान कही भी वर्तमान विधायक द्वारा पेयजल के लिए प्याऊ की भी ब्यवस्था नही कराई जा सकी। इसके पूर्व बहोरीबंद, बाकल, रीठी, बिलहरी, स्लीमनाबाद आदि जगहों पर क्षेत्रीय लोगो को पीने के पानी के मटके रखें जाते रहे है, जिससे लोग अपने कंठ की प्यास आसानी से बुझा लेते रहे है।यात्रियों के लिए भी प्याऊ बेहद कारगर साबित होते थे जिससे उन्हें आसानी से ठंडा पानी मुहैया हो जाता रहा है। किंतु इस बार कही भी पेयजल के लिए न विधायक द्वारा और न ही ग्राम पंचायतों द्वारा पीने के पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था कराई गई।