ट्रेंडिंग
08-May-2025
...


बीजापुर(ईएमएस)। तेलंगाना के मुलुगु ज़िले के वेंकटपुरम क्षेत्र में गुरुवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस टीम जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, माओवादियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है, जहाँ इन दिनों ऑपरेशन कगार के तहत व्यापक नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों की आखिरी मजबूत उपस्थिति मानी जा रही है। सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमाओं से घेर लिया है। इस ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह स्वयं दिल्ली से इसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के एडीजी (नक्सल ऑपरेशंस) विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज भी अभियान की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माओवादियों को उनके गढ़ में घेरने और जवाब देने के लिए डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025