राज्य
02-Jun-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा पुलिस ने आदतन बदमाश को अवैध हथियार रखने और बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ाया गया बदमाश अरबाज अड़ीबाजी व मारपीट मामले मे फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 धारदार छुरिया भी बरामद की है। थाना पुलिस ने बताया कि अवैध हथयारो बनाने एवं रखने की घटनाओं पर अकुंश लगाये जाने के लिये ऐसे मामलो में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिये टीम गठित की गई थी। टीम को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली कि अमन कालोनी हरी मजार के पास एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर घुम रहा है। खबर मिलने पर टीम ने घेरांबदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लोहे की धारदार छूरी बरामद हुई। आरोपी की पहचान अरबाज खान उर्फ नाडा पिता बल्लू (20) निवासी देवकी नगर के रुप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साजिद नाम के व्यक्ति से धारदार हथियार खरीदता है, जो फोन करने पर हथियार की डिलेवरी देने आ जाता है। आगे की जॉच में पता चला कि पकड़ाया गया आरोपी निशातपुरा में दर्ज अड़ीबाजी के मामले में फरार चल रहा था। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने योजना बनाते हुए शुक्रवार को करोंद चौराहा पुलिया के पास से साजिद बैग पिता माजिद बैग (35) निवासी जहांगीराबाद को भी दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग से 4 लोहे के धारदार छूरे बरामद हुए। आरोपी साजिद ने खुलासा किया कि वह छूरे बनाता है, और इन्हें बेचने आया था। गिरफ्तार दोनो आरोपियों से पुलिस ने पांच हथियार धारदार जप्त किये है। आरोपी साजिद के खिलाफ हनुमानगंज और निशातुपरा थाने में 25 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियो से आगे की पूछताछ कर रही है। जुनेद / 2 जून