क्षेत्रीय
02-Jun-2023
...


–मामला विजयपुर की बैनीपुरा पंचायत का –सरपंच सचिव पर जेसीबी से कार्य कराने के आरोप –शिकायतकर्ता ने दिया एसडीएम को शिकायती आवेदन –रात के अंधेरे में चल रही थी जेसीबी श्योपुर, (ईएमएस)। एक तरफ जिले में पंचायत तथा विकास कार्यों की समीक्षा के चलते नदारद एवम लापरवाह मिले सचिवों पर कलेक्टर शिवम वर्मा लगातार निलंबन की कार्यवाही कर रहे है वही दूसरी तरफ विजयपुर की ग्राम पंचायत बैनीपुरा में सरपंच और सचिव बेखौफ होकर रात के अंधेरे में पंचायत के कार्यों को जेसीबी के द्वारा करवा रहे है। लेकिन ऊंट की चोरी नौरे नौरे आखिर कैसे होगी? क्योंकि जब जेसीबी से चोरी छुपे रात के अंधेरे में पंचायत कार्य हो रहा था तब इस कार्य को तीसरी आंख के द्वारा कैद कर लिया गया और शिकायतकर्ता द्वारा एसडीएम के दफ्तर पहुंचकर पंचायत के निवासियों के साथ शिकायत आवेदन दिया है। जिसमे जेसीबी से चल रहे कार्यों का आरोप पंचायत के सचिव और सरपंच पर लगाया गया है। शिकायत कर्ता द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेखित है कि ग्राम पंचायत बैनीपुरा में सरपंच दिनेश धाकड़ एवं सचिव नरेश रावत दोनों व्यक्ति एकमत होकर पंचायत में रपटा निर्माण कार्य करा रहे हैं निर्माण कार्य इतना घटिया है कि एक बरसात के पानी से ढह जाएगा रपटा निर्माण के कार्य में उक्त लोगों द्वारा बिना नीव भरे ही कार्य चालू कर दिया नीव के नाम पर एकमात्र बोल्डर से भराई कराकर कार्य चालू किया है जो कार्य की दृष्टि से उत्तम नहीं है सरपंच दिनेश एवं सचिव नरेश रावत द्वारा ग्राम पंचायत बेनीपुर में रपटा निर्माण कार्य जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है जेसीबी से कार्य कराए जाने से ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों को काम की तलाश में बाहर जाना पड़ता है या अन्यत्र ग्रामों में काम के लिए जाना पड़ रहा है सचिव नरेश रावत से उक्त निर्माण कार्य के संबंध में ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा कहा गया तो सचिव नरेश रावत द्वारा ग्रामीणों को गाली गलौच देने लगा । सचिव दबंग होने के साथ-साथ झगड़ालू भी वह पूर्व में जेल में भी जा चुका है उससे ग्राम पंचायत के लोग डरते हैं सरपंच सचिव की मिलीभगत से पंचायत में एक भी विकास के नाम पर कार्य नहीं हो रहे हैं और ना ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच पा रहा है सचिव ने ग्राम पंचायत में शासकीय राशि का गबन किया है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में होकर जांच का विषय है शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती आवेदन में सरपंच एवं सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं सचिव नरेश रावत को निलंबित करने का निवेदन किया है। वहीं इस पूरे मामले में विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि मेरे पास शिकायत कर्ता द्वारा बैनीपुरा पंचायत में सचिव और सरपंच द्वारा जेसीबी से कराए जा रहे कार्यों का शिकायती आवेदन दिया गया है जिस पर से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।