अंतर्राष्ट्रीय
03-Jun-2023
...


- एनविडिया सिर्फ गेमिंग के लिए क्रिप्टो माइनिंग की देती है सुविधा सैन फ्रांसिस्कों (ईएमएस)। गेमिंग वाले टच पैड के पास आपने एनविडिया लिखा देखा होगा। यह चिप जिस लैपटॉप में भी हो, उसमें हैवी गेमिंग भी की जा सकती है। यह कंपनी सेमीकंडक्टर या आसान भाषा में कहें तो कंप्यूटर चिप बनाती थी। इसकी मदद से हाई ग्राफिक्स वाली गेम भी आसानी से किसी कंप्यूटर में खेली जा सकती है। एनविडिया अपनी जीपीयू यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए ही अपने रेवेन्यू का अधिकांश हिस्सा प्राप्त करती है। एनविडिया सिर्फ गेमिंग के लिए क्रिप्टो माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लीकेशंस के लिए भी जीपीयू की सुविधा देती है। इसके अलावा गाड़ियों, रोबोट और अन्य जगहों पर इस्तेमाल होने वाले चिप सिस्टम भी एनविडिया बनाती है। हालांकि, बीते कुछ सालों से यह कंपनी एआई की तरफ काफी काम कर रही है। यह अपनी सेवाओं में एआई की खूब मदद ले रही है। एआई आधारित सेवाएं कंपनी अपने क्लाइंट्स को ऑफर कर रही है। इसकी वजह से पिछले एक साल में कंपनी का मार्केट कैप लगभग दोगुना हो गया है। वहीं, कंपनी की नेटवर्थ 35 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। इस कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ हैं जेनसेन हुआंग। जिनका जन्म ताइवान में हुआ लेकिन वह अपने रिश्तेदारों के घर अमेरिका पढ़ाई के लिए चले गए। अमेरिका में उन्होंने एनविडिया की नींव रखी। ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, पिछले हफ्ते हुआंग की नेटवर्थ करीब 7 अरब डॉलर बढ़ गई। एआई की मदद से एनविडिया बाजार में सूचीबद्ध दुनिया की सबसे मूल्यवान चिप बनाने वाली कंपनी बन गई है। आज एनविडिया 1 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की कंपनी है। हुआंग ने एआई को कंप्यूटिग के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला बताया और कहा कि इसकी वजह से डिजिटल डिवाइड खत्म करने में मदद मिली। उन्होंने पिछले हफ्ते ताइपे में एक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि हम नए कंप्यूटिंग युग में है। हर युग में आप ऐसी नई चीजें कर सकते हैं जो पहले संभव नहीं थीं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उनमें से एक है। हुआंग ने कहा कि अब प्रोग्रामिंग की कोई बाधा नहीं है, आज हर कोई प्रोग्रामर है और प्रोग्रामिंग कर सकता है। बकौल हुआंग, इसके लिए बस आपको कंप्यूटर से कुछ शब्द कहने हैं। उन्होंने कहा, “यह इतनी तेज गति से इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह हर एक इंडस्ट्री में अपना प्रभाव छोड़ने वाला है।” सुदामा/ईएमएस 03 जून 2023