राज्य
04-Jun-2023
...


जयपुर (ईएमएस)। CM अशोक गहलोत ने अपने गृहनगर जोधपुर में आयोजित विभिन्न उद्घाट महंगाई राहत कैम्पो के जरिये भाजपा की केन्द्र सरकार की सोच और सरकार संचालन की विधि पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस बडे दिल वाली पार्टी है हमारी सरकार ने भाजपा काल की कोई बड़ी योजना लोकहित में बंद नहीं की बल्कि उनकी उज्जवला योजना में महंगाई राहत कैम्प चलाकर गैस सिलेंडर 500 रूपये में देने का ऑर्डर पास किया है। सीएम गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये लोग सत्ता में आते ही हमारी योजनाओं को बंद कर देते है। साथ ही सीएम गहलोत ने पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेशभर में वृक्षारोपण का बड़ा अभियान चलाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक अप्रैल से 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है। जिन लोगों ने भी अब तक सिलेंडर लिया है विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उनके खाते में राशि पहुंच जाएगी। गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले सरकार में आते ही रिफाइनरी बंद कर देते है, मेट्रो बंद कर देते है। बीजेपी हमारी अधिकांश योजनाओं को बंद कर देती है। लेकिन, हम ऐसा नहीं करते है, क्योंकि हमारी सोच अलग तरीके की है। उनकी योजना चाहे उज्जवला हो या ईआरसीपी हो। ये लोग ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रहे है। लेकिन, हमारी सरकार ने घोषणा की थी कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जिसका लाभ एक अप्रैल से दिया जा रहा है। जबकि ये योजना की स्कीम MODI सरकार की थी। इसे हमने बंद नहीं किया और इसे आगे बढ़ाने के साथ ही लोगों को राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास उज्जवला योजना के लाभार्थियों का डेटा नहीं है। जब मोदी सरकार ने मांगा तो उन्होंने ने भी सहयोग नहीं किया। लेकिन, हम उज्जवला योजना के लाभार्थियों का डेटा अपने स्तर पर एकत्रित कर रहे हैं, जिन्हें एक अप्रैल से लाभ दिया जाएगा। सीएम गहलोत ने पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्थान में वृक्षारोपण का बड़ा अभियान चलाने का ऐलान किया। साथ ही प्रदेशवासियों से अपील की कि हर व्यक्ति अपने घर और बगीचों में अधिक से अधिक पौधे लगाए। सीएम गहलोत ने कहा सोमवार को विश्च पर्यावरण दिवस है। इस उपलक्ष में मैं प्रदेशवासियों से अपील करना चाहूंगा कि पर्यावरण के महत्व को हर परिवार समझे। पर्यावरण के कारण जो स्थिति बनती जा रही है, उससे आज पूरी दुनिया चिंतित है। प्रदूषण के कारण जो स्थित बन रही है, उसका सभी को अहसास होना चाहिए कि इसे कम करने के लिए हम क्या भूमिका अदा कर सकते है। हमें अपने घर और बगीचों में पौधरोपण करना चाहियें।