क्षेत्रीय
05-Jun-2023
...


झाबुआ (ईएमएस) जैन मुनि के साथ अपमानजनक, अशोभनीय एवं दुर्व्यवहार की भर्त्सना योग्य घटना के बाद आज सोमवार को थान्दला पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में पांच नाबालिग आरोपितोंं का राउंडअप कर लिया गया है। किंतु एक नाबालिग आरोपी का राउंडअप अभी शेष है। मामले को लेकर जिले में निर्मित हो रही असहज स्थिति के बीच रविवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन थान्दला पहुंचे थे, ओर जैन संत से भेंट कर एवं जैन समाज के जिम्मेदार लोगों से बात कर उन्हें आश्वस्त किया गया था कि मामले में शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने आज सोमवार को कहा कि मामले में पुलिस द्वारा पांच बाल अपचारियों को राउंड अप कर लिया गया है, तथा प्रशासकीय स्तर पर शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले के थान्दला में सुभेष मुनि महाराज सहित अन्य जैन संत विराजित हैं, ओर शनिवार शाम को जब वे नित्य कर्म हेतु ईदगाह के समीप रास्ते से गुजर रहे थे, तभी एक वर्ग विशेष के कुछ आवारा, असभ्य और शरारती लड़कों ने जैन संत के समक्ष में अशोभनीय असम्मानजनक ओर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। उन उच्छृंखल लड़कों के दुराचरण पर यद्यपि जैन संत ने अपने स्वभाव के अनुकूल उनके निंदनीय कृत्य को भी क्षमा कर दिया, ओर उन्हें समझाने का प्रयास किया, किंतु जब नगर के जैन समाज के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो केवल जैन समाज ही नहीं, बल्कि नगर के अन्य सभी समाज के धर्मावलंबियों द्वारा उक्त कृत्य की घोर भर्त्सना, निंदा करते हुए थान्दला सहित जिले के अन्य नगरों में बड़ी संख्या में अपने क्षेत्र के थानों में पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन दिया गया था ओर उक्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिले में निर्मित हो रही असहज स्थिति को देखते हुए रविवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन थान्दला पहुंचे और जैन संत से भेंट की तथा जैन समाज के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर शीघ्र ही उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया था। आज सोमवार को मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितोंं को राउंड अप कर लिया गया। इधर दूसरी तरफ मुस्लिम पंच के सदर हशमतुल्लाह पठान द्वारा एक बयान जारी कर समुदाय के कुछ नाबालिगों द्वारा जैन संत के समक्ष में किए गए अशोभनीय ओर आपत्तिजनक जनक आचरण के लिए खेद व्यक्त किया गया, ओर कहा गया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, ऐसे प्रयास किए जाएंगे। सदर ने विश्वास व्यक्त किया कि नगर में जो सौहार्द का माहौल बना हुआ है, वह आगे भी बना रहेगा। जैन संत संत से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी ने सोमवार को इस संवाददाता को कहा कि मामले में 5 नाबालिग आरोपितोंं (बाल अपचारियों) का राउंडअप किया गया है। एक नाबालिग आरोपित का राउंडअप करना शेष है, जिसे शीघ्र ही राउंड अप कर लिया जाएगा। एसडीओपी ने कहा कि मामले के आरोपित बाल अपचारियों को नोटिस दिए जाने के साथ ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगामी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार कोर्ट में चालान पेश कर दिया जाएगा। थांदला पुलिस के अनुसार घटना में प्रयुक्त दो वाहनों को भी जप्त कर लिया गया है।