खेल
08-Jun-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल के 16 वें सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को अब जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाली भारतीय टीम की पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में जगह मिल सकती है। हार्दिक पंडया भी मोहित से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में सफल रहे और वह भी इस तेज गेंदबाज को राष्ट्रीय स्तर पर भी एक मौका देना चाहेंगे। मोहित सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने के बाद 10 साल पहले भारतीय टीम में पहुंचे थे। मोहित ने पिछले महीने टाइटन्स के लिए अपना पदार्पण करने के तुरंत बाद कहा था, ‘‘मैंने आईपीएल और भारतीय टीम के साथ करियर का सबसे ज्यादा हिस्सा माही भाई की अगुआई में खेला है। उनके नेतृत्व में ही मैंने अच्छे परिणाम हासिल किये हैं, इसलिये मेरा सर्वश्रेष्ठ निकालने का बड़ा श्रेय उन्हें ही जाता है। उन्होंने कहा था, ‘‘लेकिन मेरे लिये अब यह ज्यादा मायने रखता है कि आप खेल का कितना आनंद उठाते हो। सीएसके के लिए 2013-2016 तक खेलना मेरे करियर का स्वर्णिम समय रहा लेकिन अगर माहौल की बात की जाये तो आईपीएल में यहां (टाइटन्स के साथ) यह सर्वश्रेष्ठ रहा है। गिरजा/ईएमएस 08जून 2023