राज्य
08-Jun-2023
...


- एक दो दिन छोड़ एक दिन आता है पानी - महिलाओं ने नगर परिषद के द्वार पर फोड़े मटके श्योपुर (ईएमएस)। सरकार जलप्रदाय योजनाओं पर अपनी पीठ थपथपाती नजर आए लेकिन श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर में रोज नल अपने मूंह से जल उगले ये तय नहीं है। बेशक सरकार स्वच्छ पेयजल पर अपनी ताल ठोकती रहे लेकिन यहां स्वच्छ जल पीने को मिल जाए यह तो मुमकिन जैसा ही है। एक ही कुल के सांसद,विधायक,नगर अध्यक्ष होते हुए भी नगर के भीतर जनता पेय जल व्यवस्था से परेशान हो चुकी है। श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर में पेयजल संकट अभी हाल का नही हैं यहां पिछली कई पीढ़ियों ने यहां जल संकट का दंश झेला है। वर्ष भर नदी ,कुएं,बोरवेल का जल स्तर उच्च रहने के बावजूद भी नगर जल संकट से जूझ रहा है। हर महीने बारिश होने की वजह से भी और डैम होने की वजह से नदी में भी पानी वर्ष भर रहता हुआ आया है लेकिन नगर परिषद नगर में रोज पानी पिलाने में अक्षम साबित हुई है जिसकी अच्छी खासी वजह है नगर परिषद का जल प्रबंधन खराब होना। जिसकी वजह से जल हर रोज नगर में नलो तक नहीं पहुंच पा रहा। जिसकी वजह नगरवासी हमेशा ही परेशान रहते है। पेयजल संकट से जूझ रहे विजयपुर के वार्ड 15 अंबेडकरनगर कॉलोनी के रहवासियों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया, इस दौरान महिलाओं ने नगर परिषद कार्यालय के गेट पर खाली मटके भी तोड़े, उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों पर शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए हैं। विजयपुर के अंबेडकर नगर कॉलोनी के रहवासियों का आरोप है कि, उनकी कॉलोनियों में न तो नलों से पानी आ रहा है और न ही टैंकरों से पानी की सप्लाई दी जा रही है, ऐसी स्थिति में पूरी कॉलोनी के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है, उनकी माने तो जलकर निरीक्षक से जब वह इस मामले की शिकायत करते हैं तो वह भी उनसे अभद्रता करते हैं, परेशान होकर उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ा है। प्रदर्शन के बाद उन्होंने कलेक्टर के नाम नगर परिषद के अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा है और मांग की है कि, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं की कमी को तत्काल पूरा किया जाए। –नल में भी नहीं मिलता स्वच्छ जल विजयपुर में नलों के द्वारा भी स्वच्छ जल मिल जाए यह कोई गारंटी नहीं है। जिसका जीता जाता सबूत है नगर में चल रहे वाटर प्लांट्स। विजयपुर में तीन बड़े फिल्टर ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई प्लांट्स है जो कि विजयपुर नगर में रोज पीने के लिए पानी की कैन सप्लाई करते है। इस एक कैन की कीमत 15 से 20 रूपये है जिससे परिवार को फिल्टर पानी प्राप्त होता है यह एक परिवार पर ऐसी महंगाई में मासिक अतिरिक्त खर्चा है। क्या कहते है पूर्वमंत्री वहीं इस विषय पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवम विजयपुर से विधायक और पूर्वमंत्री रामनिवास रावत का कहना है कि जल प्रदाय के लिए करोड़ों की योजनाएं चल रही है लेकिन जलप्रदाय के नाम पर सिर्फ सड़को को खोदा गया है और पाइपलाइन बिछा दी गई है लेकिन जनता को पानी अभी तक नहीं मिल पाया वार्ड क्रमांक 15 तक पानी की लाइन बिछनी चाहिए और जनता को जल भी मिलना चाहिए। हर तरफ भाजपा के लोग बैठे है तब भी जनता परेशान है। नितेश उपाध्याय ईएमएस