खेल
09-Jun-2023
...


लंदन (ईएमएस)। भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पिछड़ती नजर आ रही है। पहले दो दिनों के खेल में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने टिक नहीं पाये। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 151 रन ही बनाये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रनों पर खेल रहे थे। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा 15 और शुभमन गिल 13 रन ही बना पाये। इसके बाद चेतेश्वर पुजार भी 14 और विराट कोहली 14 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी कर पारी संभालने का प्रयास किया पर वह भी 48 रन बनाकर आउट हो गये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड 163 और स्टीव स्मिथ 121 के शतकों की सहायता से डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में 469 रन बनाये। हेड ने केवल 174 गेंदों पर ही 25 चौके और एक छक्का लगाते हुए 163 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 268 गेंद पर 19 चौकों की सहायता से 121 रन बनाये। स्मिथ-हेड के बीच चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी हुई। वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट लिये जबकिमोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 327 रनों से आगे खेलना शुरु किया। स्मिथ ने सबसे पहले अपना शतक लगाया। वहीं हेड ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 164 गेंदों पर 150 रन पूरे किये। छुआ। इस जोड़ी को सिराज ने तोड़ा। उनकी गेंद पर हेड का कैच विकेटकीपर भरत ने पकड़ा। वहीं शमी ने कुछ देर बाद कैमरन ग्रीन को भी छह रनों पर ही पेवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 103 ओवर में 400 रन पूरे किया लेकिन अगले ही ओवर में मिचेल स्टार्क रन आउट हो गये। इसके बाद एलेक्स कैरी ने पैट कमिंस के साथ आठवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को 450 रनों के ऊपर पहुंचाया। गिरजा/ईएमएस 09जून 2023