राज्य
09-Jun-2023


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में एक याचिका के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) फाइल करते हुए अदालत को बताया कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई हेट स्पीच नहीं दी है। बता दें कि अदालत बम बम महाराज नौहटिया द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई कर रही थी जिसमें पहलवान विनेश फोगाट बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक पर एफआईआर दर्ज करने की अपील की गई थी। इस याचिका में पहलवानों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बृजभूषण पर गलत इलजाम लगाए हैं और उनके खिलाफ हेट स्पीच भी दी है। इसके लिए शिकायतकर्ता ने वीडियो भी सबूत के रूप में दिया था। इसी वीडियो को आधार बनाकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि कहीं भी इसमें पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ नारेबाजी या हेट स्पीच करते नहीं दिख रहे इसलिए कोर्ट इस आवेदन को खारिज कर दे। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है। इस मामले पर 25 मई को अदालत ने कोर्ट से एटीआर मांगा था जिसे आज पुलिस ने जमा किया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/जून/2023