राज्य
10-Jun-2023
...


ज्वालामुखी (ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज अपनी धर्मपत्नी सिमी अग्निहोत्री के साथ प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में दर्शन कर पूजा अर्चना की। डिप्टी सीएम सुबह मंदिर पहुंचे, जहां उनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। बाद में उन्होंने गर्भगृह में पहुंच कर मुख्य ज्योति के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा करने के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से परिसर की सुंदरता व स्वच्छता बनाये रखने के लिये उचित व्यवस्था बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर शक्तिपीठ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों। इस अवसर पर कांग्रेस नेता आशा कुमारी व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा भी मौजूद रहे। पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी से टकराई निजी गाड़ी ज्वालामुखी के नज़दीक बानू दा खूह में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी से टकराई निजी गाड़ी। दोनों गाड़ियों के चालकों को मामूली चोटें आयी हैं और बाक़ी सब सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वालामुखी अस्पताल जाकर उनसे मुलाक़ात की। उन्होंने चोटिल चालकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और डॉक्टर्स से उनके उपचार संबंधित जानकारी प्राप्त की। विजयेन्दर/ 10 जून 2023