राज्य
11-Jun-2023
...


देहरादून (ईएमएस)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजपुर रोड देहरादून सेवाकेंद्र ने आज शांति,मानसिक व शारिरीक स्वास्थ्य तथा खेल एजेंडा को बढ़ावा देने के लिए वॉक फॉर पीस का आयोजन किया l युवाओं के लिए केंद्र सरकार के वाई -20 कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान ने देशव्यापी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी समेत अन्य शहरों में भी एक साथ इसी तरह की युवा पदयात्रा ,शांति मार्च के रूप में कीlइस आयोजन में 500 से अधिक युवाओं और अन्य स्वयंसेवकों के एक समूह ने भाग लिया। ब्रह्माकुमारीज, राजपुर रोड सेवाकेंद्र से यह मार्च शुरू होकर ई सी रोड व सर्वे चौक को पार करते हुए अंत में समापन कार्यक्रम के लिए गांधी पार्क पहुंचा।इस अभियान के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए डीआरडीओ के वैज्ञानिक गौरव कपूर ने कहा कि युवाओं के लिए शारीरिक रूप से फिट रहने के साथ-साथ डिजिटल वेलबींइग, मानसिक सहनशक्ति और सामाजिक उन्नति आज के समय मे महत्वपूर्ण हैlमैक्स अस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के निदेशक डॉ गौरव गुप्ता ने छात्रों को स्वस्थ आहार लेने और नियमित व्यायाम करने के साथ-साथ दैनिक राजयोग ध्यान के लिए भी समय निकालने के लिए प्रोत्साहित कियाl उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कीlराजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कहा कि प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करने से व्यक्ति सकारात्मक विचारों को विकसित करने और नकारात्मक और व्यर्थ विचारों को समाप्त कर पाने में सक्षम होता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य और आदतों में सुधार होता है।उन्होंने युवाओं से अच्छे कार्यों में भागीदार बनकर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया lराजयोगी बीके सुशील भाई ने कहा कि मूल्यों की सही समझ और उनका सही बैलेंस युवाओं के जीवन में आंतरिक खुशी और शांति स्थापित कर सकता हैl उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में एक अंतर्निहित क्षमता होती है जिसको सही तरह से प्रयोग कर जीवन मे सकारात्मक रूप में आगे बढ़ा जा सकता हैl कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सार्थक बोहरा ने कहा कि भारत की संस्कृति शांति और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित है lप्रत्येक युवा नागरिक को देश की समृद्धि के लिए शांति को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिएl हम बुद्ध में विश्वास करते हैं युद्ध में नहीं lयही अहिंसा का मार्ग भी है।कार्यक्रम में राजयोग के अभ्यास के द्वारा सभी युवाओं को शांति की अनुभूति कराई गई और सभी ने शांति में रहने के लिए प्रतिज्ञा की। अंत में युवाओं ने रंग बिरंगे ग्रेविटी बोर्ड पर अपनी व्यक्तिगत प्रेरणा और कार्यक्रमों से प्राप्त विचारों और अनुभवों को लिखकर अपनी भागीदारी व अनुभव प्रदर्शित किए l ईएमएस / 11 जून 23