राज्य
28-Jul-2023
...


- राजनीति में जनसंख्या एवं योग्यता के आदर पर अग्रवाल समाज को मिले उचित भागीदारी: गोपाल शरण गर्ग - देश एवं प्रदेशों में व्यापारी कल्याण बोर्ड नहीं, आयोग गठित होने चाहिए: गोपाल शरण गर्ग जयपुर (ईएमएस)। देश और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि में सर्वाधिक योगदान देने वाले अग्रवाल समाज ने रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजित विराट अग्र महाकुंभ में अपनी सामाजिक ताकत दिखाई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में आयोजित महाकुम्भ में मंच से अग्रवाल समाज के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने तीखे तेवर रखते हुए कहा कि समाज करदाता के रूप में देश के खजाने भरने में सबसे आगे रहता है वही सामाजिक व धार्मिक कार्य सर्वाधिक अग्रवाल समाज द्वारा किये जाते है लेकिन राजनितिक हिस्सेदारी में अग्रवाल समाज को अनदेखा किया जाता है, परन्तु अब जो पार्टी टिकट देगी उसी को समाज समर्थन देगा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि 10 करोड़ अग्रवाल समाज व्यापारी के रूप में देश का खजाना भरता है, भारी-भरकम जीएसटी इक्कट्ठा करके जमा कराया जाता है, फिर भी जीएसटी इक्कट्ठा करने वालों पर ही ईडी कार्यवाही कर रही है, यह कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। छोटे व्यापारियों कि दुकान-गोदाम में यदि कोई दुर्घटना हो जाए, आग लग जाए तो उसे भी मुआबजा मिलना चाहिए। अभी यह शुरुआत है, जयपुर के बाद आगरा, लखनऊ, हैदराबाद, भोपाल, हरियाणा में भी विराट अग्र-महाकुम्भ का आयोजन होगा और समाज अपनी जनसख्या के आधार पर राजनितिक हिस्सेदारी की मजबूती से मांग उठाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने 2018 में व्यापारी कल्याण आयोग बनाने कि मांग की, लेकिन उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकार ने व्यापारी कल्याण बोर्ड बना दिया। हमें बोर्ड नहीं, आयोग चाहिए। महाकुम्भ में मुख्य रूप से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, राजस्थान के राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, पूर्व चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बागरोडिया, मालवीय नगर विधायक काली चरण सर्राफ, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, नोहर विधायक अमित चाचाण पूर्व विधायक विजय बंसल, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल आदि नेतागण मौजूद रहे। स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र केड़िया ने कहा कि समाज के मंच से ना किसी दल का समर्थन करेंगे ना विरोध जो दल अग्रवाल समाज को राजनीतिन में महत्व देगा समाज भी उसका एकजुट होकर समर्थन करेगा, कार्यक्रम मुख्य संयोजक आनंद गुप्ता ने राजस्थान में अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन करने की मांग मंच से उठायी, इस सम्बद्ध में राजस्थान के मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य में अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलाकर समाज की इस मांग को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वप्रथम इस विशाल आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग सहित सभी अग्र-बन्धुओं को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के बन्धुओं का इतनी बड़ी संख्या में एकजुट होना समाज के लिए शुभ संकेत है, जिसका सकरात्मक परिणाम आगे देखने को मिलेगा। उपी के कैबिनेट मंत्री नंदी गुप्ता ने कहा की अग्र महाकुंभ में अग्रवाल समाज की एकजुटता को देखना अत्यंत प्रशंसनीय है, उन्होंने कहा कि देश दुनिया के अग्र बंधुओं को अपनी पितृ भूमि अग्रोहा से अवश्य जुड़ना चाहिए, भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांतों का पालन करके हमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण हेतु योजनाएं बना कर कार्य करना होगा। प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि अपने सम्बोधन में कहा कि अग्रमहाकुम्भ देख कर लगा कि समाज में एकता का सूत्रपात हो चूका है, इसी से समाज की ताकत का अहसास राजनैतिक दलों को होगा। भविष्य में समाज अपनी उपेक्षा सहन नहीं करेगा, उसे अपना जायज राजनैतिक हक़ लेना आता है। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि अग्रवाल समाज हजारो वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक सेवा में अग्रसर है, परन्तु अब नई पीढ़ी को राजनीती के साथ-साथ शासन-प्रशासन में भी अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी, उसी उद्देश्य के लिए यह महाकुम्भ होना समाज को सही दिशा प्रदान करने में अहम् भूमिका अदा करेगा, महाकुंभ में पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल, विधायक काली चरण सराफ, नोहर विधायक अमित चाचाण, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल ने भी अपना-सपना सम्बोधन दिया।महाकुम्भ में विश्वविख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने अपने जोशीली अंदाज में अयोध्या भी सजा दी, काशी भी सजा दी है, अग्रसेन भगवान कृपा करना अग्रोहा भी सजायेंगे, सुनकर सभी बंधू मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा पंडाल भगवान अग्रसेन जी के जयकारों से गूंज उठा। पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग व पश्चिमी राजस्थान अध्यक्ष केके गुप्ता ने महाकुम्भ में सभी अग्रवाल संस्थाओं के पदाधिकारयों का आभार व्यक्त किया, लाखों की संख्या में पधारे अग्र-बंधू, जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारयों को महाकुम्भ की अपार सफलता की सुभकामनायें दी। इस मौके पर मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक एस एस अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विनीता खेतावत, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल, युवा अध्यक्ष दीपक जाजोदिया, युवा संयोजक हेमराज जिंदल, युवा प्रदेश अध्यक्ष संमत्ति हरकारा, युवा महामंत्री राजेश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।