ट्रेंडिंग
12-May-2025
...


- एचडीएफसी, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी उछले - सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान पर मुंबई (ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनने से भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 सोमवार को जोरदार तेजी के साथ खुले। साथ ही इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1000 से ज्यादा अंक उछलकर 80,803.80 पर खुला। सुबह की शुरुआत में यह 1845.75 अंक की तेजी के साथ 81,300.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयर हरे निशान में थे। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी जोरदार तेजी के साथ 24,420.10 अंक पर खुला। सुबह शुरुआत के बाद यह 574.65 अंक की जबरदस्त रैली के साथ 24,582.65 पर था। कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों, चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत और अन्य वैश्विक बाजार संकेतकों का भी घरेलू बाजारों पर प्रभाव रहेगा। विदेशी निवेशक, जो शुक्रवार को झड़प शुरू होने से पहले 16 दिनों तक भारतीय शेयरों में खरीदारी करते रहे थे, अस्थिरता कम होने पर फिर से निवेश शुरू कर सकते हैं। पिछले कारोबार ‎दिन सेंसेक्स 880.34 अंक गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी50 भी 265.80 अंक गिरकर 24,008 पर बंद हुआ था। स्विटजरलैंड में महत्वपूर्ण वार्ता के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। आखिरी बार जांच की गई तो निक्केई में 0.18 प्रतिशत की तेजी आई और टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत की तेजी आई। कोस्पी में 0.60 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि एएसएक्स 200 में 0.47 प्रतिशत की तेजी आई। इस बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। डॉव जोन्स में 0.29 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक में काफी हद तक स्थिरता रही। सतीश मोरे/12मई ---