ज़रा हटके
30-Aug-2023
...


वायरल हो रहा वीडियो नागपुर (ईएमएस)। इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रही तमाम चीज़ों में से एक है मेट्रो में बनने वाले वीडियोज़। खासकर दिल्ली मेट्रो के न जाने कितने वीडियो वायरल होते हुए आप देख सकते हैं। इस वक्त भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। न इस बार कोई मारपीट कर रहा है और न ही मेट्रो को रोमांस की जगह बनाया गया है। यहां कोई उल्टे-सीधे कपड़े पहने हुए भी नहीं दिख रहा है, बल्कि महिलाएं सज-धजकर रैंप वॉक कर रही हैं। चलती हुई मेट्रो के अंदर पूरा फैशन शो ऑर्गनाइज किया जा रहा है और मेट्रो में बैठे यात्री तालियां बजा रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है,वहां नागपुर मेट्रो का है। वीडियो में कुछ मॉडल्स रैंप वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं और मेट्रो में बैठे सब यात्री इस बात पर हैरान हैं कि चलती मेट्रो में उन्हें फैशन शो दिख रहा है। खबरों के मुताबिक ये शो 28 अगस्त को हुआ। वीकेंड था इस वजह से मेट्रो में काफी लोग भी थे। आशीष दुबे / 30 अगस्त 2023 इंडिया की बैठक से पहले आप प्रवक्ता ने कहा, केजरीवाल हो गठबंधन के पीएम उम्मीदद्वार नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडिया गठबंधन की बैठक 31 और 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है। इसके पहले आम आदमी पार्टी की ओर से अपने संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री चेहरे के रूप में पेश करने की इच्छा जाहिर की गई है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें तब मैं चाहूंगी कि केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने। आप प्रवक्ता कक्कड़ ने अपने नेता केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के सुझाव के पीछे तर्क दिया, ‘इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। यहां मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा है। मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा है। फिर भी एक सरप्लस बजट पेश किया गया है। वह लोगों के मुद्दों को उठाते हैं और सत्ताधारी दल के लिए एक चुनौती के रूप में उभरे हैं। इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में शामिल होने के लिए 31 अगस्त को समान विचारधारा वाले दलों के नेता मुंबई में जुटने वाले हैं। शाम 6 से 6:30 बजे तक सभी गठबंधन सहयोगियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद एक अनौपचारिक बैठक ​होगी। रात आठ बजे डिनर का आयोजन रखा गया है, जिसकी मेजबानी शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करने वाले है। अगले दिन यानी 1 सितंबर को औपचारिक बैठक होगी, जिसमें गठबंधन का लोगो जारी किया जा सकता है। यह भी उम्मीद है कि कुछ और क्षेत्रीय राजनीतिक दल मुंबई में 26-पार्टियों के विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल के आम चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक की रणनीतियों पर चर्चा करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। मैं 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अधिकतम संख्या में दलों को एकजुट करना चाहता हूं। मैं उस दिशा में काम कर रहा हूं। मुझे अपने लिए किसी पद की इच्छा नहीं है। कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी इस बार मुंबई में इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगी। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना और दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित की गई थी। आशीष दुबे / 30 अगस्त 2023