व्यापार
19-Sep-2023
...


- करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा मुंबई (ईएमएस)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 ‎सितंबर मंगलवार को बंद हैं। बाजार में अब 20 सितंबर को कारोबार होगा। घरेलू शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिट और एसएलबी सेगमेंट में कारोबार नहीं है। आज करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। गणेश चतुर्थी के मौके पर कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रीसिप्ट्स में भी कारोबार नहीं होगा। मगंलवार को स्टॉक मार्केट के साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का सुबह का सत्र बंद रहेगा, जबकि शाम का सत्र शाम 5 बजे से रात के 11.30 बजे तक खुला रहेगा। इस प्रकार सुबह में कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट का कारोबार बंद रहेगा। वहीं शेयर बाजार की अगली छुट्टी महात्मा गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा 24 अक्टूबर को दशहरा के चलते बाजार में कारोबार नहीं होगा। नवंबर माह में दिवाली और गुरुनानक जयंती की छुट्टी रहेगी। साल का आखिरी अवकाश 25 दिसंबर क्रिसमस का रहेगा, जब शेयर बाजार बंद रहेंगे। वहीं सोमवार को सेंसेक्स 241.79 अंकों की गिरावट के साथ 67,596.84 पर जबकि निफ्टी 59.05 अंक कमजोर होकर 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में मेटल, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। इस दौरान बाजार में पिछले कुछ दिनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहे एचडीएफसी बैंक के शेयर भी सवा फीसदी तक टूट गए। हिंडालको के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सतीश मोरे/19‎सितंबर ---