राष्ट्रीय
22-Sep-2023
...


सनातन पर टिप्पणी के लिए उदयनिधि को नोटिस नई दिल्ली (ईएमएस) । सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर टिप्पणी के लिए नोटिस दिया गया है। इसमें उनके खिलाफ एफआईआर की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है। उदयनिधि ने एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोनावायरस से की थी और धर्म को खत्म करने को कहा था। इसके बाद से वे विवादों में घिरे हुए थे। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने बी. जगन्नाथ द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया। इसमें उदयनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। जगन्नाथ के मुताबिक, ऐसी टिप्पणियां नफरत फैलाने वाले भाषण के समान हैं और अदालत ने इसी तरह के मामलों में कई निर्देश दिए थे। इसमें एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील दामा शेषाद्रि नायडू ने कहा कि उदयनिधि ने कथित तौर पर स्कूली छात्रों के बीच अच्छी-बुरे धर्म को लेकर भी नफरत फैलाई है।