खेल
25-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ओडीआई की रैं‎किंग में नबर वन के करीब पहुंच गए हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 200 रन की साझेदारी कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके साथ गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन के नजदीक पहुंच गए हैं। इस समय पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जिनकी कुर्सी अब खतरे में दिखाई दे रही है। बता दें ‎कि शुभमन गिल ने इंदौर वनडे में 97 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम 857 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि गिल 814 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अब गिल के पास वनडे वर्ल्ड कप से पहले रैंकिंग में नंबर वन पर आने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने से पहले उन्हें नंबर वन बनने के लिए 200 रनों की जरूरत थी। गिल ने मोहली में खेले गए पहले वनडे में 74 रन बनाए जबकि इंदौर वनडे में उन्होंने 104 रन की पारी खेली। गिल शुरुआती 2 वनडे में 178 रन बना चुके हैं। तीसरे वनडे में 22 रन बनाने के साथ ही गिल वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएंगे। बाबर आजम वर्ल्ड कप से पहले कोई सीरीज नहीं खेलेंगे। ऐसे में गिल नंबर वन के साथ वर्ल्ड कप में उतर सकते हैं। गिल ने इससे पहले एशिया कप में भी शानदार फॉर्म दिखाई थी। महेश/ ईएमएस 25 ‎सितंबर 2023