खेल
25-Sep-2023
...


-वर्ल्ड कप को लेकर पाक टीम व पीसीबी के बीच नहीं बनी सहम‎ति नई दिल्ली (ईएमएस)। वर्ल्ड कप को लेकर पाक टीम और पीसीबी के बीच सहम‎ति नहीं बनी है। जब‎कि पा‎किस्तानी खिलाड़ियों को चार महीने से फीस भी नहीं ‎मिली है। ऐसे में टीम का मनोबल टूट रहा है। बता दें ‎कि ‎विश्व कप 2023 के मुकाबले 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे हैं। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के अपने पहले वॉर्मअप मैच में 29 सितंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। पिछले 4 महीने से क्रिकेटरों को मैच फीस तक नहीं मिली है। ऐसे में खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान टीशर्ट पर स्पॉन्सर के लोगो का बायकॉट कर सकते हैं। पिछले दिनों बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। भारत और श्रीलंका से उसे हार मिली और टीम फाइनल तक में नहीं पहुंच सकी। हालांकि इसके बाद भी वर्ल्ड कप टीम में अधिक बदलाव नहीं किया गया। सिर्फ नसीम शाह चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हसन अली को मौका मिला है। ‎मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाड़ी बिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के वर्ल्ड कप में उतर सकते हैं। टीम को 26 सितंबर को रवाना होना है। यानी सिर्फ एक दिन का समय बाकी है। कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पीसीबी और खिलाड़ियों के बीच अब तक सहमति नहीं बन सकी है। एक खिलाड़ी ने कहा कि हम मुफ्त में पाकिस्तान की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन हमारा सवाल यह है कि हमें बोर्ड से जुड़े स्पॉन्सर्स को बढ़ावा क्यों देना चाहिए। हम प्रमोशनल इवेंट से भी हट सकते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान हम आईसीसी के कॉमर्शियल इवेंट में शामिल नहीं होंगे। सूत्र ने बताया कि प्रस्तावित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले टॉप क्रिकेटर्स को हर महीने 13 लाख रुपये दिए जाने हैं। लेकिन टैक्स और अन्य कटौती के बाद उन्हें सिर्फ 6.60 लाख रुपये ही मिलेंगे। बताया जा रहा है ‎कि इस कारण वे फीस में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रेवेन्यू के तौर पर अगले 4 साल में आईसीसी से लगभग 280 करोड़ रुपये मिलने हैं। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट लीग से भी बोर्ड को बड़ी कमाई हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंच रही है। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी शा‎मिल हैं। रिजर्व में मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद को रखा गया हैं। महेश/ ईएमएस 25 ‎सितंबर 2023