खेल
25-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान की टीम ‎बांग्लादेश से भी ‎फिसड्डी सा‎बित हुई है। पाक टीम यहां एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी, और खाली हाथ वापस लौटा आई है। पाक की महिला टीम को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार मिली। चीन में खेले जा रहे गेम्स की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। यानी टीम 70 रन के आंकड़े को नहीं छू सकी। जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। इस तरह से बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। गोल्ड मेडल के मैच में भारत टीम का सामना आज श्रीलंका से होना है। गेम्स में 2010 और 2014 में भी क्रिकेट के मुकाबले खेले जा चुके हैं। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 18 रन पर 4 विकेट खो दिए। 7वें नंबर उतरीं अलिया रियाज ने सबसे अधिक 17 रन बनाए। टीम की 7 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सकीं। कप्तान निदा डार ने भी 14 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से लेग स्पिनर शोरना अख्तर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को ओपनर शमिमा सुल्माना और साथी रानी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 13-13 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। हालांकि एक समय स्कोर 3 विकेट पर 34 रन हो गया। इसके बाद शोरना अख्तर ने 33 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी। पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नासरा संधू ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की महिला टीम को अच्छी रैंकिंग के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली थी। लेकिन बारिश के कारण पाक और इंडोनेशिया का क्वार्टर फाइनल मैच रद्द हो गया था। अच्छी रैंकिंग के कारण टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 75 रन ही बना सकी थी। महेश/ ईएमएस 25 ‎सितंबर 2023