व्यापार
27-Sep-2023
...


सेंसेक्स 173 अंक , निफ़्टी 51 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत के बाद भी अंतिम घंटे में लिवाली (खरीददारी) से बाजार में ये उछाल आया। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में आई तेजी के रुख के बीच ही दिग्गज कंपनियों रिलायंस , एलएंडटी और आईटीसी के शेयरों में आये उछाल से बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 173.22 अंक करीब 0.26 फीसदी बढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी कारोबार के दौरान 51.75 अंक करीब 0.26 फीसदी ऊपर आकर 19,716.45 पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.71 फीसदी की बढ़त रही। इस दौरान आईटीसी, सनफार्मा, मारुती, रिलायंस, एक्सिस बैंक, विप्रो, इन्फोसिस सहित 21 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। दूसरी ओर टाइटन ,एसबीआई, एचडीएफ़सी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक बैंक और टाटा स्टील समेत 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 1.24 फीसदी गिरे। एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में गिरावटर रही जबकि यूरोप के ज्यादातर बाज़ार ऊपर आये हैं। गत दिवस अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। गत दिवस विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 693.47 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही बिकवाली हावी होने से आई है। कारोबार के दौरान बीएसई सूचकांक 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 65,800 पर कारोबार करता दिखा। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 54 अंक टूटकर 19,610 के स्तर पर कामकाज करता नजर आया। सुबह गिफ्ट निफ्टी में भी गिरावट रही और ये 50 अंक नीचे आकर 19,600 के स्तर पर कामकाज करता नजर आया। जानकारों के अनुसार चीन और ऑस्ट्रेलिया के महंगाई आंकड़ों के आने से पहले ही एशियाई बाजारों में भी दबाव का माहौल है। निक्केई, कोस्पी और एएसएक्स करीब 0.75 फीसदी के दायरे में नीचे थे, जबकि हैंग सेंग 0.03 फीसदी बढ़ा। गिरजा/ईएमएस 27सितंबर 2023