राज्य
27-Sep-2023


भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश भवन के ऑडिटोरियम हाल में आज सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सुविख्यात तबला वादक उस्ताद सलीम अल्लाहवाले और कथक नृत्यांगना सुश्री वी अनुराधा सिंह की मनमोहक प्रस्तुति हुईं। दिल्ली, अजराड़ा और फर्रुखाबाद घरानों से संबंधित उस्ताद सलीम अल्लाहवाले के ताल सप्तक तबला समूह द्वारा ताल तीनताल पेशकार, रेले टुकड़े, फरमायशी चक्करदार और गतें परान प्रस्तुत किया गया। समूह के उस्ताद सलीम अल्लाहवाले द्वारा गायन और तबला वादन, नईम अल्लाहवाले द्वारा तबला वादन और मुनि मालवीय द्वारा हारमोनियम वादन कर जुगलबंदी प्रस्तुत की गई। अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना सुश्री वी अनुराधा सिंह ने गजलों पर आधारित कथक नृत्य की एकल प्रस्तुति दी। इनका साथ तबला पर नईम अल्लाहवाले, सिंथ्रू पर शाहिद खान, सारंगी पर अनिल मिश्रा, मीनार पर फतेह अली और गायन पर उस्ताद सलीम अल्लाहवाले ने दिया। कार्यक्रम में आवासीय आयुक्त पंकज राग, दिल्ली में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के अधिकारी तथा आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी महेश गुलाटी ने किया। हरि प्रसाद पाल / 27 सितम्बर, 2023