राज्य
27-Sep-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर के वार्ड-5 में 6 करोड 78 लाख रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इन कार्यों में सडक, सीवर, नाली, सामुदायिक भवन सहित विद्युतीकरण के कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर में विद्युतीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उपनगर ग्वालियर सहित समूचे शहर की एक भी बस्ती विद्युतीकरण से वंचित नही रहने दी जायेगी। तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों में घरों के ऊपर से निकली हुई हाइटेंशन लाइनों को हटाकर मोनो पोल लगाये जा रहे हैं, जिससे यहाँ के निवासी अब अपने घर में दूसरी एवं तीसरी मंजिल का निर्माण कर सकेंगे। साथ ही हाईटेंशन लाइन की वजह से होने वाली अप्रिय घटना की समस्या भी पूरी तरह समाप्त हो जायेगी। आधुनिक तरीके से हो रहे इस विद्युतीकरण से लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड-5 की विभिन्न बस्तियों में पहुँचकर विकास कार्यों के भूमि-पूजन अवसर पर कहा कि मोती झील के हायर सेकेण्ड्री स्कूल को सीएम राइज स्कूल बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिससे क्षेत्र के नौनिहालों को भी निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा एवं सुविधा मिलेगी। मोतीझील क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएँ भी घर के नजदीक मिलें, इसके लिए इस क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। हरि प्रसाद पाल / 27 सितम्बर, 2023