राज्य
26-Oct-2023
...


बाराबंकी (ईएमएस)। बाराबंकी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। 14 आपराधिक मुकदमों में वांछित अपराधी बाइक सवार गोकश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी हाशिम उर्फ बग्घा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हाशिम को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी तहत पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद 20 हजार रूपये के एक ईनामिया हिस्ट्रीशीटर हाशिम उर्फ बग्घा को दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश के खिलाफ गोकशी, मादक पदार्थ की तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के तहत जनपद के कई थानों पर कुल 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जहांगीराबाद थानाक्षेत्र में बुधवार की देररात स्वाट व जहांगीराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोली लगने के बाद हाशिम की गिरफ्तारी हुई। हाशिम उर्फ बग्घा देवा कोतवाली के ग्राम टिकरिया का निवासी है। 315 बोर का देशी तमंचा व मोटरबाइक बरामद हुई. घटनास्थल पर मुठभेड़ की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घायल बदमाश के बारे में ईएमएस को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर इसने फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।