ज़रा हटके
17-Nov-2023
...


-चीन की यह घटना सोशल मीडिया पर बटोर रही सुर्खियां बीजिंग (ईएमएस)। अगर बच्चों को नहीं समझाया जाता तो खुद से कुछ करने का जज़्बा नहीं पैदा कर पाएंगे। आपको इसी बात को समझाने के लिए चीन में हुई एक घटना के बारे में बताएंगे, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। स्कूल के निबंध में लिखा कि वो ऐसा क्या करेगा कि उसके हाथ में 18 साल का होने तक एक लग्ज़री कार की चाभी हो। उसका स्कूल असाइमेंट का ये आइडिया लोगों को खूब पसंद आया है और उन्होंने बच्चे की मौलिक सोच की जमकर तारीफ की है। बच्चे का ज़िम्मेदारी का सेंस लोगों को खूब भा रहा है। ये मामला चीन के ज़ेजियांग प्रांत का है, जहां एक 11 साल के बच्चे ने अपनी सोच और गतिविधियों के बारे में एक निबंध लिखा था। बच्चे ने अपने लिए निबंध में एक गोल सेट किया और बताया कि वो 18 साल की उम्र तक इतने पैसे इकट्ठा करना चाहता है कि वो एक लग्ज़री कार बेंटले खरीद सके। अगले 7 साल में वो 18 का हो जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस भी पा जाएगा। उसका कहना है कि अगर वो हर दिन 1500 रुपये बचाता है तो सात साल में उसके पास पैसे तो होंगे लेकिन ये बेंटले खरीदने जितने नहीं हो पाएंगे। वो 18 साल पूरा होने पर अपने परिवार के साथ पार्ट टाइम काम कर सकता है। वो अपने दादा-दादी और मम्मी-पापा से मिलने वाले पैसे को भी अगर वो इसमें मिला लेगा, तो भी ये पूरा नहीं होगा। लास्ट में बच्चे ने लिखा बेंटले खरीदने के लिए उसे एक अच्छी नौकरी चाहिए होगी, तब जाकर 50 साल तक वो शायद इतने पैसे इकट्ठा कर पाए। उसने लिखा कि उसे डर है कि उसका ख्वाब कहीं ख्वाब ही न रह जाए, ऐसे में वो बेंटले के बजाय पोर्शे कार में भी एडजस्ट कर लेगा, जो 1 करोड़ 14 लाख तक भी आ सकती है। जहां टीचर ने कहा कि वो बच्चे की भौतिकतावादी सोच चिंतित करने वाली है तो वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे सही एप्रोच बताया। बता दें कि बच्चे तो बच्चे होते हैं। उन्हें जिस तरह की शिक्षा मिलेगी, वो वही करेंगे। अगर बचपन से उन्हें आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा दी जाए, तो वे ज़िंदगी में कुछ अलग और बड़ा करने की सोचेंगे। सुदामा/ईएमएस 17 नवंबर 2023