क्षेत्रीय
21-Nov-2023
...


भोपाल( ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित वीआईपी रोड पर डिवाइडर से टकराये बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र की करीब एक महीने चले इलाज के ब बाद मौत हो गई। हादसे के समय मृतक के साथ उसके दो दोस्त भी थे, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन छात्र को गंभीर चोंटें आई थी, ओर उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से बिहार का रहने वाला 21 वर्षीय जितेंद्र कुमार पिता तेजराम रातीबड़ में रहते हुए पटेल कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। बीती 27 अक्टूबर की रात को जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिये पुराने शहर आया था। खाना खाने के बाद तीनो एक ही बाइक से घूमते हुए वीआईपी रोड से रातीबढ़ वापस लौट रहे थे। वीआईपी रोड पर अचानक उसकी बाइक अचानक बेकाबू सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा भिड़ी। बताया गया है कि हादसे के समय बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण जितेंद्र और उसके दोस्तो को चोट आई थी। तीनो को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया था, जहॉ उसके दोनो दोस्तो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन जितेंद्र के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। घायल होने के बाद जितेंद्र को होश नहीं आया था। उपचार के दौरान उसकी हालत नाजूक होती गई, आखिरकार बीते दिन जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस हादसे में आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 21 नवंबर