राज्य
30-Nov-2023
...


-पकड़ाने पर जिला अभिभाषक संघ करेगा जांच इन्दौर (ईएमएस) वकीलों ने वकीलों की वेषभूषा में वकीलों की छबि धूमिल करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है अब वे जिला न्यायालय परिसर में घूमने वाले ऐसे संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेंगे जो वकीलों की वेषभूषा में घूमते अदालत में पक्षकार को बरगला उनके छोटे मोटे काम कर उनसे भारी रकम वसूल वकीलों की इमेज खराब करते हैं। यदि उनसे पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो उन्हें पकड़ अभिभाषक संघ को जांच के लिए सौंपेंगे । एडवोकेट राकेश पाल के अनुसार कई दिनों से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग वकीलों की वेषभूषा में जिला न्यायालय परिसर में घूमते हैं । वे पक्षकारों को बरगलाकर अपने साथ ले जाते हैं और छोटे - मोटे काम जैसे जमानत भरना , दस्तावेजों की नकलें निकालना आदि करते हैं । इसके एवज में वे पक्षकारों से मोटी रकम भी वसूलते हैं । ऐसे लोग वकील की वेषभूषा में होते हैं इसलिए पक्षकार भी इन पर सहज ही भरोसा कर लेते हैं । वहीं एडवोकेट गणेश मालवीय ने कहा कि ऐसे नकली लोगों की वजह से वकीलों की छबि धूमिल हो रही है । अब वकील समूह बनाकर ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे । यह मुहिम शुरू करने से पहले ही वकीलों ने विधि विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपने पहचान पत्र साथ रखें और मांगने पर प्रस्तुत करें ।