ट्रेंडिंग
03-Dec-2023
...


हैदराबाद (ईएमएस)। तेलंगाना विधानसभा चुनावों को लेकर र‎विवार प्रात: 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिल चुकी है और बीआरएस को झटका लगता दिखा रहा है। मतगणना के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी बीआरएस से आगे चल रही है। तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलने से बीआरएस को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। शुरुआती रुझानों की अगर बात करें तो तेलंगाना में कांग्रेस लगातार आगे चल रही है। वहीं, बीआरएस कांग्रेस से पीछे है। वहीं भाजपा का अब तक तेलंगाना में खाता नहीं खुल सका है। वहीं, तेलंगाना को लेकर सभी का यही सवाल है कि वहां किस पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी। क्या तेलंगाना में इस बार सत्ता परिवर्तन होने वाला है? यह सवाल हर किसी के जहन में है। हालांकि, सामने आए एग्जिट पोल के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से ज्यादा जनता का भरोसा कांग्रेस पार्टी ने जीता है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस-63, बीआरएस-46, भाजपा-5 और अन्य प्रत्याशी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए थे।