ज्वालामुखी (ईएमएस)। आज यहां विश्व विकलांग दिवस पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सौजन्य से गीता भवन में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व अन्य उपकरण बांटे गये। समारोह में स्थानीय विधायक की धर्मपत्नी श्री मति रितू रतन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। व उन्होंने आस पास से आये विकलांगजनों को व्हील चेयर व अन्य सामान प्रदान किये। इस अवसर पर ज्वालामुखी के एसडीएम संजीव शर्मा ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस या विश्व विकलांग दिवस हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। विश्व विकलांग दिवस का उद्देश्य समाज और विकास के सभी स्तरों पर उनके अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देते हुए सभी सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं में विकलांग लोगों की पीड़ा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों दो बार जिन दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंगो , व्हील चेयर, ब्लाइंड स्टिक और हियरिंग मशीन का आंकलन हुआ था । ताकि उनकी पारदर्शी तरीके से पहचान हो सके। उन्हे आज यहां बुलाया गया था और उन्हें उनकी जरूरतों का सामान दिया गया । उन्होंने बताया कि करीब नौ लाख रूपये के 148 उपकरण 84 लोगों को बांटे गये। इस अवसर पर एडवोकेट सर्वेश रतन , तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, मंदिर न्यास के अध्यक्ष दिव्यांशू भूषण दत्त , सत्यपाल शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा भी उपस्थित रहे। बिजेन्दर/ 3 दिसंबर 2023