खेल
06-Dec-2023
...


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को पूर्व के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के खिलाफ विवादित कमेंट करना भारी पड़ गया है। हालां‎कि इस कमेंट के बाद जॉनसन को सजा के तौर पर आगामी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समर के लिए‎ रेडियो कमेंटेटरों की लिस्‍ट से बाहर कर दिया गया है। यहां गौरतलब है ‎कि जॉनसन इससे पहले भी रे‎डियो कामेंट्री कर चुके हैं। हाल ही में अपने पॉडकास्‍ट ‘मिचेल जॉनसन क्रिकेट शो’ में भी उन्‍होंने कहा था कि वे इस समर सीजन में फिर से ऐसा करने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्‍होंने कहा था ‎कि मैं पहले टेस्ट में रे‎डियो के लिए कमेंटरी करूंगा। हम देखेंगे कि वहां क्या होता है।’ बता दें, ‎कि एक अखबार में लिखे अपने कॉलम के बाद जॉनसन का ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर वॉर्नर और सिलेक्‍टर जॉर्ज वैली के साथ ‘बयान वॉर ‘भी शुरू हो गया है। कॉलम में जॉनसन ने लिखा ‎कि आखिर उनके फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा को इतना ज्‍यादा महत्व क्यों दिया जा रहा है? एक ऐसे खिलाड़ी को क्यों मौका दिया जा रहा है, जिसका पिछली 36 पारियों में औसत 26.74 रहा है। जो बॉल टैम्परिंग जैसे विवाद में शामिल रहा, जिससे देश की बदनामी हुई। विवाद में शामिल होकर भी वॉर्नर ने गलती नहीं मानी। उनके विदाई टेस्ट खेलने की इच्छा में वही घमंड दिख रहा है, जो सैंडपेपर गेट में दिखा था। जॉनसन ने यह भी लिखा था, हालांकि वार्नर ‘सैंडपेपर गेट’ में अकेले प्‍लेयर नहीं थे, वह उस समय टीम के एक सीनियर खिलाड़ी थे।’ बता दें मिचेल जॉनसन ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 73 टेस्‍ट, 153 वनडे और 30 टी20 खेले हैं। 42 साल के इस प्‍लेयर के नाम टेस्‍ट में 313, वनडे में 239 और टी20 इंटरनेशनल में 38 विकेट दर्ज हैं। जॉनसन के इस कमेंट के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर खुलकर वॉर्नर के पक्ष में खड़े नजर आर रहे हैं। महेश/ ईएमएस 06 ‎दिसंबर 2023