राज्य
20-Jan-2024
...


श्री राम शोभायात्रा सहित आयोजनों की लंबी शृंखला जबलपुर, (ईएमएस)। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भले ही अयोध्या में हो रही है लेकिन जबलपुर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने में पीछे नहीं हैं। पूरा शहर दशहर, दीवाली की तरह आकर्षक विद्युत छठाओं से सजाया गया हैं। हर मठ मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे। व हीं पूरा शहर भगवा झंडे और भगवा झालर लहरा रहे हैं। श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत हो चुकी हैं कही रामायण, तो कही हनुमान चालीसा, तो कहीं सुंदरकांड के पाठ चल रहे हैं। आज कई जगह से श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। २२ जनवरी को दीवाली की तरह खुशियां बनाने की तैयारियां चल रही हैं। घर-घर पकवान बन रहे हैं। दीवाली की तर्ज पर पटाखों की दुकानें भी सज गई हैं और लोग पटाखे भी खरीद रहे हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन जमकर आतिशबाजी होगी इसमें कोई संशय नहीं हैं। श्रीरामलला की शोभायात्रा आज ................. श्रीरामलला सरकार की राम जन्म भूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर २१ जनवरी को सुबह ८.३० बजे भव्य दिव्य शोभायात्रा स्वामी अशोकानंद महाराज के सानिध्य में रामभक्तों के द्वारा निकाली जा रही है। इस अवसर पर भगवान श्री रामलला सरकार की आरती उतारकर, पुष्प वर्षा कर, जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा। शोभायात्रा श्री दुर्गा मंदिर वसुंधरा कॉलोनी से प्रारंभ होकर वसुंधरा कॉलोनी आनंद कालोनी से शीतलपुरी का भ्रमण कर उद्यान में भजन सत्संग के साथ विश्राम होगा। सभी रामभक्तों से उपस्थिति का आग्रह शीतलपुरी रामभक्त परिवार चेरीताल ने किया है। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक : मुद्दीन.............. २२ जनवरी का दिन हमारे लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन है। २२ जनवरी को हम ऐसे पल के साक्षी बनने जा रहे हैं जिससे न तो हमारे पूर्वजों ने देखा और न ही हमारी आने वाली नश्ले देख पाएगी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एस के मुद्दीन ने अपने बयान में कहा है कि हमारे करोड़ो हिंदू भाइयों के आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर निर्माण के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश में शांति और सद्भाव का नजारा देखने मिला था तब यह बात उसी वक्त स्पष्ट हो गई थी कि मंदिर निर्माण के फैसले पर पूरे देश के मुसलमानो ने अपनी मौन स्वीकृति दी थी। आज के इस पावन अवसर पर पूरे देश के मुसलमान अपने करोड़ हिंदू भाइयों के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अपने वतनी भाइयों को दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं दी हैं। बड़ी महाकाली में सजेगा भव्य दरबार.............. श्री वृहत महाकाली महोत्सव समिति गढ़ाफाटक कालीधाम में आज २१ जनवरी से भव्य आयोजन होंगे। तीन दिन के लिए पूरा क्षेत्र विद्युत साज सज्जा से सजाया गया हैं। मंदिर प्रांगण में अंखड रामायण पाठ, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। जिसके समापन पर २३ जनवरी को विशाल भंडारा अयोजित किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में भगवा ध्वज लहराए गए हैं। २२ तारीख को शाम को पूरे क्षेत्र में घर-घर दीपक, बाती और तेल वितरण किया जाएगा। घर-घर राम ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। १ हजार ८ दीप जलाए गए............ श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) मप्र संस्था के तत्वाधान में दिव्यांगजनों के द्वारा एक हजार आठ दीप प्रज्जवलित कर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सक्षम के अध्यक्ष डॉ.पवन स्थापक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। खुली पटाखों की दुकानें.............. शहर में दीवाली, दशहरें जैसा उत्साह मनाया जा रहा है बल्कि वैसा ही उत्साह नजर आ रहा हैं। ग्रीन सिटी में पटाखों की दुकानें खुल गई हैं। लोग आतिशबाजी खरीद रहे हैं। २२ जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत शहर में जोरदार आतिशबाजी भी की जाएगी। लोग उत्साह से पटाखें खरीद रहे हैं नए कपड़े भी सिलवा रहे हैं। रामलीला समिति भी सक्रिय................. श्री गोविंदगंज रामलीला समिति, गढ़ा रामलीला समिति, धनुष यज्ञ रामलीला समिति, सदर प्रेम प्रचारणी रामलीला समिति, कांचघर राममंदिर समिति द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही हैं। एलईडी स्क्रीन से सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की जा रही हैं। वहीं अखंड रामायण, सुंदरकांड, प्रसाद वितरण और आतिशबाजी के आयोजन किए जा रहे हैं। साई मंदिर में अखंड रामायण पाठ आज से ............... गंगा मैया साई मंदिर में दो दिवसीय अखंड रामायण का पाठ किया जायेगा, २१ जनवरी से २२ की शाम तक, २२ की शाम को भगवान श्री राम जी सीता माता लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी का हवन पूजन किया जायेगा, उसके बाद भगवान का भोग प्रसाद वितरण किया जायेगा, शाम ७,३० पर प्रतिदिन की तरह, सांई बाबा की आरती सुनील खंपारिया द्वारा की जायेगी, रात्रि में भक्ति संगीत का कार्यक्रम राजेश ठाकुर एवं उनके साथियों द्वारा किया जायेगा, कार्यक्रम के संयोजक साई मंदिर के संस्थापक-जयनाथ सोनी, अध्यक्ष अरविंद (बिनु) कार्यकर्ता संदाrप, सनी दीक्षित, विजय तिवारी, सुरेंद्र रजक, महेन्द्र दहिया, शायमलाल, बीरेंद्र पटेल, जीतेश, दिनेश केवट (मोनू), रोहित, अंकित, गोलू, नरेंद्र, कलुआ आदि ने उपस्थिति की अपील की हैं। श्री राम पूजन के बाद राजीव प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण................ कांग्रेस नेता मुकेश राठौर ने बताया कि २२ जनवरी को दिन में १२ अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जबलपुर नॉदरा ब्रिज मंदिर में पहले हनुमान मंदिर में पूजा दर्शन करेंगे, तत्पश्चात राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उन्हें यादकरेंगे, जिन्होंने वर्ष १९८६ में अयोध्या में श्री राम मंदिर के पट खुलवाए और भक्तों को दर्शन देने की व्यवस्था कराई। कांग्रेस नेता मुकेश राठौर दिनेश यादव झल्ले लाल जैन ने कांग्रेस संगठन के सभी विंगों के पदाधिकारी एवं कांग्रेस पार्षद से उपस्थित की अपील की हैं। सुनील // मोनिका // २० जनवरी २०२४ // ०५.४७