राज्य
09-Sep-2025


भोपाल (ईएमएस) । बडवानी के थाना सेंधवा सिटी में नोडल पॉइंट पर तैनात डायल-112 एफआरव्ही वाहन के पास 03 बच्चे आए जो परिजन से साथ छूट जाने से रास्ता भटक गए है, बच्चे घबरा रहे थे। डायल-112 स्टाफ ने बच्चों को संरक्षण में लिया। डायल-112 स्टाफ ने उक्त सूचना दिनाँक 08-09-2025 दोपहर 01 बजे राजस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दी गयी। डायल-112 कंट्रोल से प्राप्त निर्देश अनुसार तैनात आरक्षक कैलाश जामरे और पायलेट दीपक ठाकरे ने बच्चों को भरोसे में लेकर उनके गाँव का नाम पूछा। डायल-112 स्टाफ ने तीनों बालकों सावन पिता सुनील जाती तारोले मुकेश पिता मुन्ना डावर लोकेश पिता मुन्ना जाती डावर को एफआरव्ही वाहन से लेकर उनके गाँव बवादाद पहुँचे। जहाँ बच्चों के परिजन मिले जिन्हें बच्चों द्वारा पहचान व् सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी अनुसार बालक पिता के साथ सेंधवा सिटी में गणेश विसर्जन में झाँकी देखने आये थे ,जो भीड़ में साथ छूटने से रास्ता भटक गए थे। बच्चों के पिता ने डायल-112 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया। जुनेद/09सितंबर2025