खेल
13-Feb-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि अगर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में बेहतर होना है तो उन्हें अपने खेल के रक्षात्मक पहलू में सुधार करना होगा। अय्यर जहां छोटे प्रारुप में तो सफल रहे हैं पर टेस्ट प्रारुप में वह अब तक प्रभावित नहीं कर पाये हैं। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ भी रन नहीं बना पाये हैं। अपने पिछले 7 टेस्ट मैचों में अय्यर ने 12 पारियों में 17.00 की औसत से केवल 187 रन ही बनाए हैं। इममें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर केवल 35 रन रहा है। मांजरेकर ने कहा, अय्यर को यह तय करना होगा कि वह किन प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे। यदि टेस्ट को वह प्राथमिकता देते हैं तो फिर उन्हें अपने रक्षात्मक खेल को ठीक करना होगा। उन्हें एक ऐसा खेल विकसित करना होगा जिसमें रक्षात्मक रुख के साथ ही आक्रामकता भी शामिल रहेगी। आक्रामक रुख एक प्रकार से रक्षात्मक खेल का ही विस्तार कहा जा सकता है जिसमें बल्लेबाजी तेजी से खेलकर हावी होने के प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। साथ ही कहा कि विकेटकीपर के तौर पर अबतक केएस भरत ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और सात मैचों में 20.09 की औसत से केवल 221 रन ही बनाए हैं। इसमें एक भी अर्धशतक नहीं है। इसको देखते हुए अन्य विकेटकीपिंग विकल्पों को भी आजमाया जाना चाहिये। गिरजा/ईएमएस 13 फरवरी 2024